राखी गोयल को इविल को इविल आई क्वीन का खिताब
![राखी गोयल को इविल को इविल आई क्वीन का खिताब](https://jannayaknews.in/uploads/images/202411/image_870x_674447dad22f3.jpg)
राखी गोयल को इविल को इविल आई क्वीन का खिताब
बारां। महाराजा अग्रसेन सेवा समिति ने कोटा रोड स्थित एक रेस्टोरेंट पर इविल आई थीम से संबंधित किट्टी का आयोजन किया। मेजबान सदस्य अंजना गोयल, खुशबू अग्रवाल, रिंकी बंसल, पूजा अग्रवाल और मनीषा गोयल ने सभी सदस्यों को इविल आई ब्रेसलेट पहनाकर स्वागत किया।
समिति अध्यक्ष राखी गोयल ने बताया कि माना जाता है कि इविल आई का प्रयोग करने से इंसान बुरी नजर से बचता है। जिला मंत्री अलका जिंदल ने बताया कि मंडल की सभी सदस्य ब्लू और व्हाइट ड्रेस में सजी थी।
कोषाध्यक्ष ज्योति जैन मनुजा गोयल ने बताया कि बहुत सारे सरप्राइज गेम खिलाए। मोबाइल
नंबर सरप्राइज गेम विनर शिल्पा गर्ग, इविल आई सरप्राइज गेम डिंपल गोयल और फनी सर्कल
डिस्क गेम में फर्स्ट रानी गर्ग और सेकंड गायत्री डालमिया रही। फ्लेयर ओके सरप्राइज गेम विनर
आशा बंसल, इविल आई थीम पर आधारित गेम में नेहा अग्रवाल फर्स्ट और रचना अग्रवाल सेकंड रही । इविल आई से संबंधित थंमबोला खिलाया, जिसमें फुल हाउस ज्योति गोयल के नाम निकला। अंताक्षरी स्पेशल गेम में फर्स्ट करुणा गर्ग और सेकंड रचना अग्रवाल ने बाजी मारी। मनीष गुप्ता, स्नेहा गुप्ता, रश्मि, नेहा गुप्ता, विनीता, रोमा, रानी, रेखा, लक्ष्मी, नीलू, सिल्की, हर्षिता, अंजलि, वैशाली, खुशबू मित्तल, तारा अग्रवाल, मंजू बंसल, सुलेखा, मीना, मीनाक्षी, संतोष, सुरवी, शिल्पा गर्ग, डिंपल, सविता गर्ग, सरिता गर्ग, सोनू, नीलिमा आदि उपस्थित रही।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
![like](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/wow.png)