बोर्ड परीक्षाओं के बाद होंगे शिक्षकों के ट्रांसफर दिलावर

जनवरी 18, 2025 - 18:32
 0  1
बोर्ड परीक्षाओं के बाद होंगे शिक्षकों के ट्रांसफर दिलावर


बोर्ड परीक्षाओं के बाद होंगे शिक्षकों के ट्रांसफर दिलावर
प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं के बाद शिक्षकों के स्थानांतरण होंगे। प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने यह बड़ी घोषणा की है। सांवलियाजी में आयोजित राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के प्रदेश शैक्षिक सम्मेलन में यह बात मदन दिलावर ने कही है। दिलावर ने कहा कि शिक्षकों के स्थानांतरण बोर्ड परीक्षाओं के बाद
होंगे। अपना संबोधन
खत्म करने के बाद मंत्री मदन दिलावर मंच पर अपनी कुर्सी पर जाकर बैठ गए। इसी दौरान पांडाल में बैठे सभी शिक्षक ट्रांसफर-ट्रांसफर के नारे लगाने लगे। इस पर दिलावर पुनः उठ कर आए। उन्होंने कहा पहले
विधानसभा और बाद में लोकसभा, उपचुनाव आ गए। अब बच्चों के बोर्ड परीक्षाओं की भी चिंता हैं। ऐसे में बोर्ड परीक्षाओं के बाद शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर नीति बनाई जाएगी। सीएम से इस बारे में बात करेंगे व शिक्षकों के ट्रांसफर होंगे। शिक्षा मंत्री दिलावर ने आश्वस्त किया शिक्षकों के ट्रांसफर होंगे।

मदन दिलावर की बड़ी घोषणा, बोर्ड परीक्षाओं के बाद होंगे शिक्षकों के ट्रांसफर

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow