जयपुर सहित आधा दर्जन शहरों में बारिश, पारा गिरा
![जयपुर सहित आधा दर्जन शहरों में बारिश, पारा गिरा](https://jannayaknews.in/uploads/images/202501/image_870x_6788ddb6ef3ea.jpg)
जयपुर सहित आधा दर्जन शहरों में बारिश, पारा गिरा
कोहरे के कारण अमृतसर- जामनगर एक्सप्रेस-वे पर सूरतगढ़ में 12 गाड़ियां एक-दूसरे से टकराई, 2 ट्रकों में लगी आग
प्रदेश में सक्रिय पश्चिम विक्षोभ के चलते बुधवार को जयपुर सहित करीब आधा दर्जन से अधिक शहरों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। बारिश के चलते दिन के पारे में गिरावट दर्ज की गई। जयपुर में सबसे ज्यादा 5.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। प्रदेश के शहरों के दिन के तापमान में 2 से 8 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। कोहरे के कारण अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस वे पर श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में सुबह करीब साढ़े 8 बजे 12 गाड़ियां एक- दूसरे से टकरा गईं। इसके बाद 2 ट्रकों में आग लग गई। ट्रक में सवार दो लोग घायल भी हुए हैं। ड्राइवर्स ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। बुधवार को प्रदेश के 25 शहरों का रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा। पिलानी, सीकर
और संगरिया का रात का तापमान 5 डिग्री से नीचे रहा । 3.8 डिग्री के साथ संगरिया की रात सबसे सर्द रही।
मौसम विभाग के अनुसार कोटा, अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, अजमेर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, पाली सहित कई जिलों में बुधवार को बारिश हुई। सुबह से धूप-छांव का खेल चल रहा था। चित्तौड़गढ़ के कपासन और
आसपास के इलाकों में दोपहर तक हल्की बरसात होती रही। अजमेर के केकड़ी में करीब 10 मिनट बारिश हुई । जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, सीकर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली समेत कई जिलों में दिन में हल्की गति से कोल्ड वेव (शीतलहर ) चली। लोगों को दिन में भी तेज सर्दी महसूस हुई।
20-21 को फिर सक्रिय होगा नया पश्चिम विक्षोभ
मौसम विज्ञान केंद्र निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 20-21 जनवरी को एक और नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होगा। इससे प्रदेश का मौसम एक बार फिर बदला नजर आए। पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से उत्तरी राजस्थान में बारिश की संभावना रहेगी। 20-21 को भरतपुर, धौलपुर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और चूरू सहित कुछ अन्य शहरों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। आगामी दो दिन प्रदेश में घना कोहरा देखने को मिलेगा। इस दौरान आसमान में बादल छाए रह सकते है। इस दौरान हल्की धूप भी खिलेगी, लेकिन शीतलहर और बादलों के चलते दिन में सर्दी का जोर ज्यादा रहेगा।
चार शहर कोल्ड डे की चपेट में
बारिश और शीतलहर के चलते बुधवार को चार शहर कोल्ड डे की चपेट में रहे। जयपुर, सीकर, धौलपुर और करौली शहर कोल्ड डे की चपेट में रहे। 13.9 डिग्री के साथ धौलपुर का दिन सबसे सर्द रहा। प्रदेश के अधिकांश शहरों के दिन के तापमान में गिरावट देखी गई। बुधवार को प्रदेश शहरों के तापमान में 2 से 8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। धौलपुर के दिन के तापमान में सबसे ज्यादा 8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।
जयपुर में झमाझम बारिश, सर्दी में इजाफा
जयपुर में सुबह से आसमान में काले घने बादल नजर आए और मध्यम गति की हवाएं चली। इससे पतंगबाजी के शौकीन लोगों के आनंद को दोगुना कर दिया। दोपहर बाद हल्की बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ जो कि दिनभर रुक-रुक कर कभी
तेज तो कभी धीमी गति से चलता रहा। हवाओं के साथ बारिश होने से जयपुर के दिन के तापमान में
गिरावट दर्ज की। जयपुर में 5.2 डिग्री की बारिश दर्ज की। जयपुर के दिन के तापमान में 5.4 डिग्री की गिरावट और रात के तापमान में 2.9 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 15.8 व न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री दर्ज हुआ । सर्द मौसम के चलते लोग घरों में दुबके नजर आए। बुधवार को छुट्टी का माहौल देखने को मिला।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
![like](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/wow.png)