पूर्व विधायक बलजीत यादव के जयपुर समेत 10 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
![पूर्व विधायक बलजीत यादव के जयपुर समेत 10 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी](https://jannayaknews.in/uploads/images/202501/image_870x_6794c17a83b9d.jpg)
पूर्व विधायक बलजीत यादव के जयपुर समेत 10 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
पूर्व विधायक की फर्म पर सरकारी स्कूलों में घटिया सामान की आपूर्ति का आरोप|
बलजीत के करीबियों के घर पहुंची टीम
जयपुर। पूर्व विधायक बलजीत यादव के ठिकानों पर शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है। पूर्व विधायक यादव की फर्म पर सरकारी स्कूलों में घटिया सामान की आपूर्ति का आरोप है।
जानकारी के मुताबिक यादव के जयपुर में आठ ठिकानों के साथ दौसा अलवर स्थित एक-एक ठिकाने पर टीमें पहुंची हैं। छापेमारी की कार्रवाई पीएमएलए कानून के तहत हो रही है। ईडी की एक टीम दो टैक्सी गाड़ियों में सिकंदरा थाना क्षेत्र के छोकरवाड़ा गांव में सीताराम के मकान पर पहुंची। दोनों गाड़ियों में छह अधिकारी और पांच पुलिसकर्मी शामिल थे। टीम ने आते ही जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि सीताराम पूर्व विधायक
बलजीत यादव के करीबी रहे हैं।
पूर्व विधायक व उनसे जुड़े कुछ लोगों पर आरोप है कि इनकी कुछ कंपनियों ने सरकारी स्कूल के अंदर विधायक कोष से सामान की आपूर्ति में 3.72 करोड़ का घोटाला किया। विधायक कोष को दुरुपयोग कर नियमानुसार जो अनुमति लेनी थी, वह नहीं ली गई। इसके साथ ही टेंडर देने वाली फर्मों ने फेक डॉक्यूमेंट का उपयोग किया। साल 2022-23 में बहरोड़ क्षेत्र में बलजीत यादव व उसके सहयोगियों की कंपनियों ने विधायक कोष में क्रिकेट बैडमिंटन
किट की खरीद की थी। आरोप है कि विधायक फंड में हेरफेर कर 2.50 गुना अधिक में खरीद कर सरकार को नुकसान पहुंचाया गया। इसमें कुल 32 स्कूलों को सामान दिया गया था। प्रत्येक स्कूल के लिए नौ लाख का खेल सामान खरीद किया था। दावा किया गया कि क्रिकेट के बैट खरीदे उसकी कीमत भी 15600 तक बताई गई थी । ज्यादातर स्कूलों को 50-50 बैट दिए गए। इस घोटाले में पहले भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से मामला दर्ज किया था। इसमें बलजीत यादव और आठ अधिकारी-कर्मचारियों की मिलीभगत का आरोप था। बलजीत यादव 2018 से 2023 में बहरोड़ से निर्दलीय विधायक रहे हैं। विधायक रहते हुए बलजीत यादव ने अशोक गहलोत सरकार को समर्थन दिया था, राज्यसभा चुनाव में भी यादव ने कांग्रेस के पक्ष में वोटिंग की थी।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
![like](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/wow.png)