आखिर माता रानी ने सुनी AIR INDIA
air india
![आखिर माता रानी ने सुनी AIR INDIA](https://jannayaknews.in/uploads/images/202410/image_870x_670a22e07771f.jpg)
आखिर माता रानी ने सुनी
AIR INDIA
तीन घंटे तक आसमान में चक्कर काटता रहा प्लेन 141 पैसेंजर को लेकर शारजाह जा रहा था प्लेन
नई दिल्ली। एयर इंडिया एक्सप्रेस की तिरुचलापल्ली से शारजाह जाने वाली फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। शाम 5.40 पर उड़ान भरते ही विमान के लैंडिंग गियर से जुड़ा हाइड्रोलिक सिस्टम फेल हो गया था। इसके बाद से ही प्लेन करीब 3 घंटे आसमान में चक्कर काटता रहा। इसके बाद करीब 8.15 पर प्लेन की सुरक्षित लैंडिंग करा ली गई।
एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट नंबर एएक्सबी 613 में 141 पैसेंजर और क्रू मेंबर सवार थे। खराबी का क्रू पता चलते ही एयरपोर्ट पर इमरजेंसी
घोषित कर दी गई। जानकारी के ईंधन कम करने के लिए आसमान में मुताबिक पायलट विमान में मौजूद
चक्कर काट रहा था। पायलट की तरफ से इमरजेंसी मैसेज मिलने के बाद
एयरपोर्ट पर फायर ब्रिगेड व एंबुलेंस
तैनात कर दी गई थी। साथ इमरजेंसी रेस्क्यू टीम को भी तैयार रखा था। पूरे एयरपोर्ट स्टाफ को अलर्ट रखा गया था। एयर ट्रैफिक कंट्रोल की तरफ से लैंडिंग का ऐलान होते ही तय प्रक्रिया के मुताबिक इसकी लैंडिंग कराई गई।
सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने बताया कि त्रिची से शारजाह जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट सुरक्षित तरीके से एयरपोर्ट पर उत्तर गई है। डीजीसीए हालात पर नजर रखे हुए है। लैंडिंग गियर खुल रहा था। फ्लाइट सामान्य तरीके से लैंड कर चुकी है।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
![like](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/wow.png)