तिरुपति मंदिर के प्रसाद में कथित मिलावट की जांच का मामला

तिरुपति मंदिर के प्रसाद में कथित मिलावट की जांच का मामला
प्रसाद में मिलावट की जांच बीकानेर तक पहुंची एसआईटी टीम ने मारा छापा, घी का लिया सैंपल
बीकानेर। देश के प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर के प्रसाद में कथित मिलावट की जांच के मामले में तिरुपति की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) बीकानेर पहुंची। टीम ने कोयला गली स्थित घी फर्म पर छापा मारते हुए सघन जांच-पड़ताल की। इस दौरान फर्म में रखे घी के टीन से सैंपल लिया गया। इन सैंपल की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि बीकानेर से भेजा गया घी मिलावटी था या नहीं?
सूत्रों के अनुसार तिरुपति प्रसाद में गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद छानबीन की गई। घी की शुद्धता को लेकर सवाल उठाए गए थे। जांच कर रही टीम को घी के बीकानेर से
खरीद होने की जानकारी मिली तो घी नमूने लेने ये टीम बीकानेर पहुंची। आरोप लगाया गया कि घी बीकानेर से जिस ब्रांड का भेजा गया था, उसमें मिलावट की गई । इन्हीं शिकायतों के आधार पर एसआईटी ने यह कार्रवाई की। निरीक्षण के दौरान फर्म के बाहर
भारी पुलिस बल तैनात किया गया, जिससे मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। शहरभर में इस छापेमारी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।
फिलहाल, जांच अधिकारियों ने कार्रवाई पूरी होने तक किसी भी तरह की जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया है। ऐसे में जांच रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट होगा कि इस घी में मिलावट थी या नहीं? एसआईटी की टीम तीन दिन से बीकानेर में काम कर रही है। जिस फर्म के यहां छापेमारी की गई है, उसके कागजात भी खंगाले जा रहे हैं ताकि तिरुपति मंदिर से हुई डील के बारे में पता किया जा सके।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?






