मैंने ऊपर वालों से कहा था, राजस्थान में ब्राह्मण सीएम बने
![मैंने ऊपर वालों से कहा था, राजस्थान में ब्राह्मण सीएम बने](https://jannayaknews.in/uploads/images/202411/image_870x_67372c306d6e9.jpg)
मैंने ऊपर वालों से कहा था, राजस्थान में ब्राह्मण सीएम बने
रामभद्राचार्य बोले- लोगों ने कहा वसुंधरा नाराज हो जाएगी, तो मैंने कहा उन्हीं से कहलवा देता हूं
जयपुर |
जयपुर में रामकथा कर रहे रामभद्राचार्य ने दावा किया है कि उनके कहने पर ही राजस्थान में ब्राह्मण मुख्यमंत्री बनाया गया है। यह दावा उन्होंने खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सामने किया । सीएम गुरुवार को विद्याधर नगर स्टेडियम में चल रही रामकथा में रामभद्राचार्य से मिलने पहुंचे थे।
से
रामभद्राचार्य ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से कहा- मैं आपके शपथ ग्रहण समारोह में भी आया था । मैंने उससे पहले ही ऊपर वालों कह दिया था कि इस बार राजस्थान की सत्ता ब्राह्मण को दी जाए। लोगों ने कहा- वसुंधरा नाराज होंगी । फिर मैंने उनसे कहा कि मैं उनके ही मुख से कहलवा देता हूं।
रामभद्राचार्य ने सीएम से गलता विवाद को लेकर भी बात की। मंच पर आए सीएम से कहा- अब तक मुख्यमंत्री भोजनलाल होते थे, अब भजनलाल हैं। गलता गद्दी रामानंदियों की है। इस पर कोर्ट ने भी फैसला दे दिया है, इसलिए इसे जल्दी से कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर हमें दे दी
जाए। यही मेरी दक्षिणा है। इस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा- गुरू जो कहता है, वो बात पूरी होगी। धीरेंद्र शास्त्री बोले- धर्म विरोधियों को बिखेरने के लिए खून खौलता है
रामकथा में बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी पहुंचे। उन्होंने कहा- अंधविश्वास पर भरोसा मत करो, मुझ पर भी भरोसा मत करो। आपको हिंदुत्व पर भरोसा करना है। चीलगाड़ी और हवाई जहाज वालों से धर्म नहीं बचेगा। इसलिए मैंने फैसला किया है कि गांव-गांव जाकर पिछड़े हुए लोगों को गले लगाऊंगा। उन्हें कथा सुनने के लिए प्रेरित करूंगा।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
![like](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/wow.png)