बाल दिवस पर जॉय जंक्शन का आयोजन

नवंबर 16, 2024 - 16:00
 0  3
बाल दिवस पर जॉय जंक्शन का आयोजन


 बाल दिवस पर जॉय जंक्शन का आयोजन 

बूंदी। एकलव्य पब्लिक स्कूल बूंदी द्वारा बाल दिवस पर गुरुवार को 'जॉय जंक्शन' का आयोजन किया गया। फन, फूड, मस्ती और धमाल से भरे दिन की शुरूआत संस्था के निदेशक महेश शर्मा एवं सोनिया शर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर मां सरस्वती की वंदना के साथ की गई।


कार्यक्रम जॉय जंक्शन में सभी व्यंजनों की गाड़ियां बिहार एक्सप्रेस, सिंधी एक्सप्रेस, मुम्बई एक्सप्रेस, पकौड़ा क्रांति एक्सप्रेस सभी के लिए तरह-तरह के व्यंजन लेकर आई। इस जॉय जंक्शन में विद्यार्थियों की ओर से मंच पर कई आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदन व राम स्तुति के साथ किया गया। विद्यार्थियों द्वारा
राजस्थानी लोकगीत, बॉलीवुड डांस


के साथ-साथ मोबाइल के उपयोग से होता मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव के ऊपर लघुनाटिका भी प्रस्तुत की गई। सभी प्रस्तुतियों को अभिभवकों द्वारा बहुत सराहा गया।


कार्यक्रम में जादूगर मोहम्मद प्यारे अली ने जादूगिरी दिखाई, जिससे बच्चों ने रोमांच का अनुभव किया। कार्यक्रम में बूंदी के आम लोगों के साथ-साथ कई गणमान्यों ने प्रोग्राम में शिरकत की। कार्यक्रम में संस्था के द्वारा कई सारे उपहार दिए गए। संस्था की प्रधानाचार्य द्वारा सभी लोगों का आभार व्यक्त किया एवं मुख्य अतिथि द्वारा सभी स्टॉफ एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा किए गए इस तरह के प्रयासों की सराहना की गई।


उन्होंने बताया कि एकलव्य पब्लिक स्कूल बूंदी द्वारा पढ़ाई के साथ-साथ इस तरह के आयोजन किए जाते रहेंगे।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow