कांग्रेस आदिवासियों की भावनाओं को भड़काती है, भाजपा आदिवासियों की सच्ची हितैषी
![कांग्रेस आदिवासियों की भावनाओं को भड़काती है, भाजपा आदिवासियों की सच्ची हितैषी](https://jannayaknews.in/uploads/images/202411/image_870x_673326a5af300.jpg)
कांग्रेस आदिवासियों की भावनाओं को भड़काती है, भाजपा आदिवासियों की सच्ची हितैषी : शर्मा
मुख्यमंत्री भजनलाल की जब कांग्रेस ने परेशान किया था, तब भारतीय
डूंगरपुर में चुनावी सभा
डूंगरपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कांग्रेस को कभी भी आदिवासी भाई-बहिनों की चिंता नहीं रही। वे झूठ बोलकर भावनाओं को भड़काकर अपना काम निकलवाते हैं। इन्हें आदिवासियों के हितों से कोई सरोकार नहीं है। लेकिन हमारी पार्टी आदिवासियों के सपनों पर कुठाराघात नहीं होने देगी। वागड़ राजस्थान के मस्तक पर मुकुट के समान है। हमारी सरकार के लिए इस क्षेत्र का विकास सबसे पहली प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को विधानसभा उप चुनाव के तहत डूंगरपुर में चौरासी के भाजपा प्रत्याशी कारीलाल ननोमा के समर्थन में आयोजित विजय संकल्प सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यहां के युवा विधायक को
जनता पार्टी उनके साथ खड़ी थी। कांग्रेस से यह पूछा जाना चाहिए कि राष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने आदिवासी समाज का साथ दिया था या नहीं। कांग्रेस का यह दोगला चरित्र किसी से छिपा हुआ नहीं है। उन्होंने कहा कुछ लोग हमारे भोले-भाले आदिवासी भाई-बहिनों को बहका रहे हैं, उन पर हमारी पूरी नजर है। मेरे मन में इस समाज के लिए बहुत आदर है तथा भाजपा ही आदिवासियों की सच्ची हितैषी है।
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ने कभी भी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मुझसे संपर्क नहीं किया है क्योंकि उन्हें आदिवासी लोगों के हितों से कोई सरोकार नहीं है । इसके बावजूद गत करीब 11 महीनों में हमनें वागड़ के विकास के लिए कई निर्णय लिए हैं। टीएसपी फंड को एक हजार करोड़ रुपए से बढ़ाकर 1500 करोड़ रुपए करना,
वनाधिकार अधिनियम के तहत लगभग दो हजार 600 प्रकरणों का निस्तारण, उदयपुर में वीर बालिका कालीबाई संग्रहालय का निर्माण, राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों तथा आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों को मैस भत्ता 2500 से बढ़ाकर 3000 करने जैसे निर्णय किए गए हैं जिससे आदिवासी समाज
सशक्त हो सके। साथ हम प्रत्येक आदिवासी युवा के लिए कौशल विकास, शिक्षा और रोजगार के अवसर भी सुनिश्चित कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार राजस्थान के विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है तथा प्रत्येक क्षेत्र में प्रभावी तरीके से काम करना शुरू कर दिया है। जहां सरकारी नौकरी के लिए दो साल का भर्ती कैलेण्डर जारी हुआ है, वहीं पांच साल में चार लाख सरकारी नौकरियां, निजी क्षेत्र में छह लाख रोजगार के अवसर तथा इस वर्ष एक लाख सरकारी नौकरी की भर्ती जैसे निर्णय हमनें लिए हैं, जिससे युवाओं के सपनों को पंख लग सके। हमने अपने गत 11 महीनों के कार्यकाल में महिलाओं को 450 रुपये में गैस सिलेण्डर सामाजिक सुरक्षा पेंशन में वृद्धि, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत दी जाने वाली
7
राशि में वृद्धि की है, जिससे वंचित वर्ग को आर्थिक संबल मिला है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आदिवासियों के प्रति अपार सम्मान है। इसके लिए उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा के बलिदान को याद करने के लिए 15 नवम्बर को आदिवासी गौरव दिवस मनाने की घोषणा की है और उनके नाम पर भव्य संग्रहालय का निर्माण किया जाएगा। राजस्थान में भी यह दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वागड़ की भूमि बहुत उपजाउ है। यहां राज्य सरकार कृषि के साथ उद्योग लगाने को भी प्राथमिकता दे रही है। जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिले। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 सालों में इस क्षेत्र में पानी, बिजली तथा रेलवे का सुदृढ़ीकरण हुआ है। उन्होंने जनता से ननोमा को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
![like](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/wow.png)