राजस्थान में बस हादसा, 12 लोगों की मौत
![राजस्थान में बस हादसा, 12 लोगों की मौत](https://jannayaknews.in/uploads/images/202410/image_870x_6721d188a4c15.jpg)
राजस्थान में बस हादसा, 12 लोगों की मौत
सीकर
राजस्थान में सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में निजी बस पुलिया से टकरा गई। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए लक्ष्मणगढ़ और सीकर के अस्पताल ले जाया गया। 7 की हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर किया गया।
हादसा लक्ष्मणगढ़ में पुलिया के नजदीक मंगलवार दोपहर 2 बजे के करीब हुआ। बस सालासर से नवलगढ़ जा रही थी। हादसा सालासर से 68 किमी दूर हुआ ।
हादसे में मरने वाले के परिजनों को 5 लाख और गंभीर घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजा दिया जाएगा। तेज रफ्तार होने के कारण बस घूम नहीं सकी बस को लक्ष्मणगढ़ पुलिया से बायीं तरह से जयपुर-
OPRIT
बीकानेर रोड की ओर जाना था। तेज रफ्तार में होने के कारण बस पूरी तरह घूम नहीं सकी और सीधे पुलिया से टकरा गई। बस का आगे का 3 से 4 फीट का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के
अनुसार, बस पुलिया की दीवार से टकराई और ड्राइवर साइड का पूरा हिस्सा चकनाचूर हो गया। टक्कर के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद लोगों की भीड़ जुट गई। और एक-एक कर सभी को नजदीकी लक्ष्मणगढ़ सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। मंत्री सुमित गोदारा ने बताया- हादसे में मरने वाले के परिजनों को 5 लाख और गंभीर घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुर्घटना के तुरंत बाद सीकर जाकर घायलों से मिलने को कहा था। यहां पहुंचे और घायलों से मुलाकात की है।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
![like](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/wow.png)