जयपुर में 14 फरवरी को होंगे पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव

जनवरी 29, 2025 - 16:08
 0  1
जयपुर में 14 फरवरी को होंगे पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव


जयपुर में 14 फरवरी को होंगे पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव, 15 को मतगणना
आज जारी होगी अधिसूचना
जयपुर। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 14 फरवरी को जयपुर में पंचायतीराज संस्थाओं में विभिन्न कारणों से रिक्त हुए (जिन पदों का 5 वर्षीय कार्यकाल जनवरी, 2025 एवं मार्च 2025 में पूर्ण हो रहा है उनके अतिरिक्त) पदों पर उपचुनाव होंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी कि जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए 29 जनवरी, 2025 को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लोक सूचना जारी की जाएगी। 3 फरवरी तक प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र स्वीकार किये जाएंगे। 5 फरवरी को सुबह 11 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी तो वहीं, 6 फरवरी को अपराह्न 3 बजे तक नाम
भारत निर्वाचन आयोग
ELECTION COMMISSION OF NO
होगी। सांभरलेक पंचायत समिति सदस्य सं. 13, कोटखावदा पंचायत समिति की बल्लुपुरा पंचायत, तूंगा पंचायत समिति की पालावाला जाटान पंचायत एवं चाकसू पंचायत समिति की थली पंचायत के सरपंच के लिए उप चुनाव होगा। सांभर लेक पंचायत समिति की जयसिंहपुरा पंचायत, कोटखावदा पंचायत समिति की बल्लूपुरा पंचायत एवं तूंगा पंचायत समिति की पालावाला जाटान पंचायत के उप सरपंच के लिए उपचुनाव होगा।
उन्होंने बताया भैसवा पंचायत के पंच वार्ड सं. 10, विजयपुरा पंचायत पंच वार्ड सं. 15, नटाटा पंचायत पंच वार्ड सं. 2, काशीपुरा पंचायत पंच वार्ड स. 5, हरसूलिया पंचायत पंच वार्ड सं. 6, हबसपुरा पंचायत पंच वार्ड सं. 2, जयसिंहपुरा पंचायत पंच वार्ड सं. 10, बल्लूपुरा पंचायत पंच वार्ड सं. 1, 2, 3 एवं 4 में उपचुनाव होगा। वहीं तुंगा पंचायत समिति के पालावाला जाटान पंचायत
वापस लिये जा सकेंगे। शुक्रवार, 14
फरवरी को सुबह 8 बजे से सांय 5 बजे तक मतदान होगा। शनिवार 15 फरवरी को प्रातः 9 बजे से जिला मुख्यालय पर जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति मुख्यालय पर पंचायत समिति सदस्य पद के लिए मतगणना
पंच वार्ड सं. 1, 2, 3, 4, 5, 6 व 7 के साथ किशनपुरा पंचायत के पंच वार्ड सं. 5,6,7 के लिए उपचुनाव होगा। उन्होंने बताया कि सरपंच एवं पंच के लिए 29 जनवरी को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लोक सूचना जारी की जाएगी। 5 फरवरी तक प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र स्वीकार किये जाएंगें। 6 फरवरी को सुबह 10 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी तो वहीं, 6 फरवरी को ही अपराह्न 3 बजे तक नाम वापस लिये जा सकेंगे।
6 फरवरी को नाम वापसी के निर्धारित समय के तुरंत पश्चात चुनाव प्रतिकों का आवंटन व चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 14 फरवरी को सुबह 8 बजे से सांय 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ही मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात मतगणना होगी। उपसरपंच चुनाव के लिए 15 फरवरी को समस्त आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करते हुए मतदान होगा, मतदान समाप्ति के बाद मतगणना होगी। उप चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई हैं।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow