प्रियंका के बाद दिल्ली की सीएम आतिशी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी
![प्रियंका के बाद दिल्ली की सीएम आतिशी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी](https://jannayaknews.in/uploads/images/202501/image_870x_677bc0213c737.jpg)
प्रियंका के बाद दिल्ली की सीएम आतिशी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी
बिधूड़ी बोले- आतिशी ने बाप बदल लिया
दिल्ली से भाजपा कैंडिडेट रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के बाद अब दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि आतिशी ने अपना बाप बदल लिया है। वे मार्लेना से सिंह बन गई हैं। भाजपा ने कालकाजी से आतिशी के खिलाफ बिधूड़ी को ही टिकट दिया है।
रविवार शाम को दिल्ली में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल ने अपने बच्चों की कसम खाई थी कि भ्रष्टाचारी कांग्रेस के साथ नहीं
जाऊंगा और आतिशी ने तो बाप
बदल लिया है। ये इन लोगों का चरित्र है।
इसे लेकर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर कहा कि बीजेपी के नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी। बीजेपी के नेता दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं। एक महिला मुख्यमंत्री का अपमान दिल्ली की जनता सहन नहीं करेगी।
इससे पहले रविवार सुबह
बिधूड़ी ने कहा था कि लालू ने वादा किया था कि बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना दूंगा, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए । मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, कालकाजी में सारी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना
दूंगा।
हालांकि, विवाद बढ़ने पर बिधूड़ी ने सफाई देते हुए कहा- मैंने यह बात लालू यादव की कही बातों के संदर्भ में कही है। कांग्रेस उस समय भी चुप रही जब लालू यादव उनकी सरकार में मंत्री थे। अगर मेरी बात से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं अपने शब्द वापस लेता हूं। प्रियंका गांधी पर बिधूड़ी के बयान को लेकर पवन खेड़ा ने ऐतराज जताया।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
![like](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/wow.png)