प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा की परिवर्तन रैली से भरी बदलाव की हुंकार

जनवरी 6, 2025 - 17:09
 0  2
प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा की परिवर्तन रैली से भरी बदलाव की हुंकार


प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा की परिवर्तन रैली से भरी बदलाव की हुंकार
दिल्ली को इस 'आप- दा' से मुक्ति दिलाना बेहद जरूरी : प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री बोले- दिल्ली को विकसित भारत की राजधानी के रूप में विकसित करना जरूरी
नई दिल्ली (एजेंसी)।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दिल्ली को विकसित भारत की राजधानी के रूप में विकसित करना है और दिल्ली का विकास भाजपा ही कर सकती है। अब दिल्ली में एक ही आवाज़ गूंज रही है - आपदा नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी रविवार को दिल्ली के जापानी पार्क में आयोजित भाजपा की परिवर्तन रैली को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने जनसभा में कहा अब आने वाले 25 साल भारत और दिल्ली के भविष्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। यह 25 साल भारत को विकसित राष्ट्र बनते हुए देखेंगे। जल्द भारत दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनेगा। उस गौरवशाली यात्रा में देश की राजधानी का कदम से कदम मिलाकर चलना बहुत जरूरी है। हमें अपनी दिल्ली को भारत की राजधानी के रूप में विकसित करना है।


प्रधानमंत्री मोदी ने आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार को आपदा की संज्ञा देते हुए कहा दिल्ली इस आपदा से मुक्ति दिलाना बेहद
जरूरी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली और आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मैं दिल्लीवासियों से अनुरोध करने आया हूं कि आप भाजपा को अवसर प्रदान करें। पिछले 10 साल में दिल्ली ने एक ऐसी राज्य सरकार देखी है, जो किसी 'आप-दा' से कम नहीं है । यह एहसास दिल्ली वालों को अच्छे से हो चुका है। इसलिए अब दिल्ली में एक ही आवाज गूंज रही है- 'आप-दा नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे। ' प्रधानमंत्री ने दो दिन पहले अशोक विहार में झुग्गी झोपड़ी वालों को फ्लैट की चाबी देने का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता स्वाभिमान अपार्टमेंट की फोटो लेकर के जनता के बीच जाएं और उन्हें जहां झुग्गी वहीं मकान की मोदी की गारंटी दें।
प्रधानमंत्री ने दिल्ली को 12200 करोड़ की विकास परियोजनाओं की दी सौगात | प्रधानमंत्री ने नमो भारत ट्रेन में स्कूली बच्चों के साथ किया सफर
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को दिल्ली में रेल, मेट्रो और स्वास्थ्य से जुड़ी 12,200 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली विकास परियोजनाओं का उद्घाटन - शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने दिल्ली मेट्रो फेज-4 के जनकपुरी व कृष्णा पार्क के बीच 2.8 किलोमीटर लंबे हिस्से का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने दिल्ली मेट्रो फेज-4 के 26.5 किमी रिठाला - कुंडली खंड की आधारशिला रखी । प्रधानमंत्री ने रोहिणी में केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान के लिए अत्याधुनिक भवन की आधारशिला
रखी। पीएम ने दिल्ली-गाजियाबाद - मेरठ कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन के चौथे सेक्शन साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री ने साहिबाबाद स्टेशन से नमो भारत में न्यू अशोक नगर स्टेशन तक सवारी की। प्रधानमंत्री ने स्वयं टिकट खिड़की पर जाकर टिकट खरीदा व स्कूली बच्चों के साथ नमो भारत ट्रेन में सवारी की। इस दौरान उन्होंने बच्चों से बातचीत की। स्कूली बच्चों ने प्रधानमंत्री मोदी को उपहार दिए। इस दौरान प्रधानमंत्री ने बच्चों को दुलार भी किया।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow