अडाणी ग्रुप के शेयरों में भूचाल नेटवर्थ औंधे मुंह
![अडाणी ग्रुप के शेयरों में भूचाल नेटवर्थ औंधे मुंह](https://jannayaknews.in/uploads/images/202411/image_870x_67403c708567b.jpg)
अडाणी ग्रुप के शेयरों में भूचाल
नेटवर्थ औंधे मुंह
अडाणी ग्रुप की कंपनियों के मार्केट कैप में 2.25 लाख करोड़ की गिरावट नई दिल्ली।
अमेरिकी अदालत में रिश्वतखोरी का आरोप लगने के बाद घरेलू शेयर बाजार में अडाणी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों के शेयर भी बड़ी गिरावट का शिकार हो गए। गिरावट के कारण ग्रुप की कंपनियां के मार्केट कैप में एक झटके में 2.25 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आ गई। खुद गौतम अडाणी के नेटवर्थ में भी 12.1 अरब डॉलर की कमी आ गई। फॉर्ब्स रियल टाइम बिलियनर्स इंडेक्स के अनुसार गौतम अडाणी आज के टॉप 10 लूजर्स की
मुंह गिरी
adani
सूची में शामिल हो गए। उनका नेटवर्थ 69.8 अरब डॉलर से घटकर 57.7 अरब डॉलर के स्तर पर आ गया। इसके साथ ही दुनिया के अमीर लोगों की सूची में भी गौतम अडाणी लुढ़क कर 25वें स्थान पर आ गए। स्टॉक मार्केट में कारोबार शुरू होने के साथ अडाणी ग्रुप कंपनियां के शेयर दबाव में आ गए। दबाव के कारण ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 23 प्रतिशत तक टूट कर 2,155.05 रुपये के स्तर तक पहुंच गए।
केन्या ने अडाणी के साथ बिजली - एयरपोर्ट डील रद्द की
नैरोबी । केन्या सरकार ने गुरुवार को अडाणी समूह के साथ किए सभी डील रद्द करने की घोषणा की है। इनमें बिजली ट्रांसमिशन और एयरपोर्ट विस्तार जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स शामिल थे। दोनों डील 21,422 करोड़ रुपए की थीं। अमेरिका में भारतीय उद्योगपति गौतम अडाणी समेत 8 लोगों पर अरबों रुपए की रिश्वत और धोखाधड़ी के आरोप लगने के बाद केन्या सरकार ने यह फैसला लिया है। राष्ट्रपति विलियम रूटो ने कहा- 'हमारी सरकार पारदर्शिता और ईमानदारी के सिद्धांतों पर काम करती है और ऐसे समझौतों को मंजूरी नहीं देगी, जो देश की छवि और हितों के खिलाफहों। हम ऐसे किसी भी कॉन्ट्रेक्ट को स्वीकार नहीं करेंगे, जो हमारे देश की नीतियों और मूल्यों के खिलाफहो।'
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
![like](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/wow.png)