दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पूरी तरह सील

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पूरी तरह सील, फिर भी चढ़ा बाइक सवार, गंवाई जान
कोटा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर ट्रक से टकराने से एक बाइक सवार की मौत हो गई है, जबकि बाइक को इस एक्सप्रेसवे पर चलने की अनुमति नहीं है। युवक के शव को एंबुलेंस की मदद से देईखेड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस का कहना है कि ट्रक से टकराने से हादसा हुआ है।
मृतक कोटा के भीमगंजमंडी निवासी गौरव सिंह राजपूत है। देईखेड़ा पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल सत्यनारायण गुर्जर का कहना है कि यह दुर्घटना दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे पर ही कोटा जिले के बूढ़ादीत थाना इलाके में चंबल नदी के पुल के नजदीक हुई है। मृतक के परिजनों को सूचना दी है। घटनास्थल कोटा जिले के बूढ़ादीत
थाने में आता है, इसलिए कार्रवाई भी वहां की पुलिस ही करेगी।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर बाइक सवार टोल के रूट से अंदर नहीं प्रवेश कर सकता है। यह एक्सप्रेसवे पर कहां से होकर चढ़ा है, इसकी जांच की जा रही है। इस तरह से अवैध रूप से एक्सप्रेस-वे पर दोपहिया वाहन चल रहे हैं तो अन्य वाहन चालकों के लिए खतरा भी है। कुछ खेत मालिकों ने अपने खेत के नजदीक क्रश बैरियर भी तोड़े हुए हैं। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर कोटा संदीप अग्रवाल का कहना है कि इस संबंध में वह जांच करवाएंगे कि यह किस तरह से चढ़ा है। कोई अवैध रूप से क्रश बैरियर तोड़ा हुआ है तो उसे भी दुरुस्त करवाया जाएगा।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?






