अमृतसर में थाने पर ग्रेनेड हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

दिसम्बर 29, 2024 - 16:24
 0  1
अमृतसर में थाने पर ग्रेनेड हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार


अमृतसर में थाने पर ग्रेनेड हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हेरोइन, पिस्तौल और हैंड ग्रेनेड किए बरामद
नार्को-टेरर मॉड्यूल को विदेश में बैठे ऑपरेटर चला रहे थे चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने अमृतसर
जिले में थाने पर ग्रेनेड हमला
Heroin1 KG 400 Grans
और दो पिस्तौल बरामद की हैं। इस बरामदगी से साफ होता है संगठित तरीके से भारत में नशा और हिंसा फैलाने की कोशिश की जा रही है। जांच में यह भी पता चला है कि
करने SSOC ASR गिरफ्तार आरोपी विदेश में बैठे संचालकों
वाले दो आरोपितों को हथियार, ग्रेनेड समेत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शनिवार को बताया पुलिस स्टेशन इस्लामाबाद पर हैंड ग्रेनेड फेंकने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार गया किया है। इस नार्को टेरर मॉड्यूल को विदेश में बैठे ऑपरेटर चला रहे थे।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि आरोपितों ने 17 दिसंबर को इस्लामाबाद थाने पर ग्रेनेड हमला किया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में दो आरोपित गुरजीत सिंह
( निवासी डांडे, अमृतसर ग्रामीण ) और बलजीत सिंह (निवासी छप्पा, तरनतारन ) को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी न केवल इस हमले में शामिल थे बल्कि ड्रग्स और हथियारों की तस्करी के जरिए देश में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे थे। जांच में पुलिस ने इन आरोपितों के पास से 1.4 किलो हेरोइन, एक हैंड ग्रेनेड
के निर्देश पर काम कर रहे थे। बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी हैप्पी पासियां, साथी जीवन फौजी व गोपी नवांशहरिया पहले ही इस हमले की जिम्मेदारी ले चुके हैं। पुलिस अनुसार इस मॉड्यूल से जुड़े अन्य लोगों को पकड़ने के लिए जांच तेज कर दी गई। अभी तक दो आरोपितों को मिला कर पुलिस हैप्पी पासियां के 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि 3 आरोपित यूपी में बीते दिनों एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं। मारे गए आरोपित गुरदासपुर में ब्लास्ट कर भागे थे।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow