कोई 20, कोई 40 लाख में बना थानेदार
कोई 20, कोई 40 लाख में बना थानेदार
![कोई 20, कोई 40 लाख में बना थानेदार](https://jannayaknews.in/uploads/images/202410/image_870x_670a2511a9015.jpg)
कोई 20, कोई 40 लाख में बना थानेदार
सरकार की इतनी किरकिरी होने के बाद भी फैसला नहीं ले पा रही
जयपुर (कास) ।
एसओजी सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती परीक्षा- 2021 पेपरलीक मामले में नित नए खुलासे कर रही है। जहां एक पूर्व विधायक का भतीजे 20 लाख रुपये में पेपर खरीदकर उसके माध्यम से एसआई बना है।
एसओजी एडीजी वीके सिंह ने बताया तीन ट्रेनी एसआई ने हरियाणा की गैंग से 20-20 और 40 लाख रुपये में पेपर खरीदा था। इनमें अलवर के किशनगढ़बास के पूर्व विधायक रामहेत यादव का भतीजा नीरज यादव निवासी राजदोकी (अलवर), रेणू कुमारी चौहान निवासी कोलिला (अलवर), मोनिका जाट निवासी नूनिया गोठड़ा (झुंझुनूं) और सुरजीत सिंह यादव निवासी हरदास का बाग, अजीतगढ़ (नीमकाथाना) शामिल है। पूछताछ के दौरान मोनिका ने कबूला कि एक परिचित से चालीस लाख रुपये देकर हरियाणा की गैंग से पेपर खरीदा था। सुरजीत और नीरज ने भी बीस-बीस लाख देकर एसआई भर्ती परीक्षा का पेपर खरीदा था। एसओजी
नीरज कुमार
मोनिका जाट
रेणू कुमारी
अब यह जांच कर रही है कि पेपर लीक में यूनिक भांभू का हाथ है या हरियाणा की गैंग ने खुद इसे लीक करवाया। आरोपित नीरज अलवर के किशनगढ़बास के पूर्व विधायक रामहेत यादव का भतीजा है। वहीं, गिरफ्तार की गई रेणू 2006 बैच की कॉन्स्टेबल है, जो जयपुर कमिश्नरेट में नियुक्त थी। एसआई भर्ती 2021 में रेणू का अजमेर के सेंट्रल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एग्जाम सेंटर आया था। उसने पेपर नहीं खरीदा था, लेकिन नकल करके एग्जाम पास किया था। एसओजी की टीम हरियाणा सहित विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर
सुरजीत सिंह
रही है। आरोपितों के पकड़े जाने के बाद ही पता चल सकेगा कि गैंग ने कहां-कहां और किस-किसको पेपर बेचे हैं। एसओजी की पूछताछ में गिरफ्तार ट्रेनी एसआई से कई खुलासे होने की संभावना है। एसआई भर्ती 2021 में पेपर लीक के मामले में एसओजी अब तक 50 ट्रेनी एसआई और पेपर लीक गैंग से जुड़े 30 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
अभी भी कई ट्रेनी एसआई एसओजी के रडार पर चल रहे हैं। एसओजी ने इसी साल अप्रैल में पहली बार इस एग्जाम से जुड़े ट्रेनी एसआई की गिरफ्तारी की थी।
आरपीए में ट्रेनिंग ले रहे एएसआई मिले किरोड़ीलाल से, बोले- परीक्षा रद्द न हो
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
![like](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/wow.png)