जुकरबर्ग के बयान पर मेटा ने मांगी माफी, कहा- अनजाने में हुई गलती

जनवरी 16, 2025 - 16:13
 0  1
जुकरबर्ग के बयान पर मेटा ने मांगी माफी, कहा- अनजाने में हुई गलती


जुकरबर्ग के बयान पर मेटा ने मांगी माफी, कहा- अनजाने में हुई गलती
नई दिल्ली। मेटा के भारत और दक्षिण एशिया के सार्वजनिक नीति निदेशक शिवनाथ ठुकराल ने सोशल मीडिया पर मार्क जुकरबर्ग के बयान के लिए माफी मांगी। जुकरबर्ग ने यह झूठा दावा किया था कि कोविड 19 के बाद हुए चुनावों में भारत सहित कई देशों में सरकारें सत्ता से बाहर हो गई । बुधवार को सोशल मीडिया में एक पोस्ट के जरिए शिवनाथ ठुकराल ने भारत को मेटा के नवाचारों के लिए महत्वपूर्ण भागीदार बताया। उन्होंने कहा मार्क का यह अवलोकन 2024 के चुनाव में कई मौजूदा दलों को फिर से नहीं चुनने को लेकर सही है लेकिन


यह अवलोकन भारत के लिए नहीं था । अनजाने में हुई इस गलती के लिए
हम माफी चाहते हैं। भारत मेटा के लिए अविश्वसनीय रूप से महत्वपूर्ण देश बना हुआ है और हम इसके अभिनव भविष्य के केंद्र में होने की आशा करते हैं। उल्लेखनीय है कि जो रोगन के पॉडकास्ट पर मार्क जुकरबर्ग ने झूठा दावा करते हुए कहा कि 2024 दुनिया भर में चुनावों का एक बड़ा साल था और भारत सहित अन्य कई देशों में चुनाव हुए। कोविड 19 के बाद हुए इन चुनावों में भारत सहित कई देशों में सरकारें सत्ता से बाहर हो गई।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow