टंकी पर चढ़े किरोड़ी ने धरना खत्म कराया
टंकी पर चढ़े किरोड़ी ने धरना खत्म कराया
सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती 2021 को रद्द करने की मांग को लेकर रविवार की दोपहर से बजाज नगर थाना इलाके में स्थित पानी की टंकी पर चढ़े युवक मंगलवार दोपहर को कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के समझाने पर उनके साथ नीचे उतर आए और अपना धरना खत्म कर
दिया है। मंत्री मीणा प्रदर्शनकारी युवकों से मिलने पहुंचे और माइक
के जरिए उन्हें समझाने का प्रयास किया। इसके बाद स्थिति की गंभीरता
को देखते हुए विधायक स्वयं टंकी पर चढ़ गए और युवकों से सीधी बातचीत की। करीब बीस मिनट की बातचीत के बाद विधायक किरोड़ी लाल मीणा ने युवकों को समझाया । दोनों युवकों को समझाकर धरना खत्म करवाने के बाद मंत्री किरोड़ीलाल मीणा व दोनों युवकों को ओर हाईड्रोलिक मशीन से नीचे उतारा गया।
मिथुन चक्रवर्ती की जेब काटी पीसीबी ने भेजी आईसीसी को चिट्ठी, लिखा
मंच से कहते रहे, जिसने पर्स उड़ाया, कृपया लौटा दे
निरसा । झारखंड मे धनबाद जिले के निरसा विधानसभा इलाके मे भाजपा उम्मीदवार अपर्णा सेन गुप्ता के समर्थन मे चुनाव प्रचार करने फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती पहुंचे। लेकिन चुनावी रैली में मंच पर पहुंचे मिथुन चक्रवर्ती के पर्स की चोरी हो गई। बीजेपी के स्टार प्रचारक मिथुन चक्रवर्ती निरसा के कलिया सॉल
इलाके में मंगलवार को जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इसी दौरान भीड़ का फायदा उठाते हुए किसी ने पॉकेटमारी करते हुए उनका पर्स ही गायब कर दिया। भीड़ से निकलकर मंच पर जब मिथुन चक्रवर्ती मंच पर पहुंचे, तो उन्हें अहसास हुआ कि उनका पर्स ही उनके पास नहीं हैं। जिसके बाद भाजपा नेताओं की ओर से मंच पर से ही लोगों से मिथुन दा के पर्स को वापस कर देने की अपील की जाने लगी।
पाकिस्तान क्यों नहीं आ सकता भारत
इस्लामाबाद |
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया के पाकिस्तान न जाने को लेकर आईसीसी से जवाब मांगा है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी स्पोक्सपसज्न ने मंगलवार को बताया कि अगर सुरक्षा मामलों की वजह से भारत, पाकिस्तान नहीं आ रहा है तो पिछले दिनों न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने
पाकिस्तान का दौरा किया है। फिर टीम इंडिया को क्यों परेशानी हो रही है। पाकिस्तान फरवरी 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने वाला है, लेकिन टीम इंडिया ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है, जिसके बाद टूनामेंट को दुबई और साउथ अफ्रीका में कराने की खबरें भी आ रही हैं। पिछले साल पाकिस्तान को एशिया कप की मेजबानी भी मिली थी।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?