मुख्यमंत्री भजनलाल को मारने की धमकी भरे कॉल मामले में चार आरोपित प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार

मार्च 2, 2025 - 15:53
 0  3
मुख्यमंत्री भजनलाल को मारने की धमकी भरे कॉल मामले में चार आरोपित प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार


मुख्यमंत्री भजनलाल को मारने की धमकी भरे कॉल मामले में चार आरोपित प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपितों को दो दिन के रिमांड पर लिया जयपुर। विधायकपुरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को मारने की धमकी भरे कॉल मामले में चारों आरोपितों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री को धमकी देने के मामले में पकड़े चारों आरोपित दौसा जेल में बंद थे। पुलिस ने शनिवार दोपहर कोर्ट में पेश कर चारों आरोपितों को दो दिन
रिमांड पर लिया है।
थानाधिकारी बनवारी लाल मीना ने बताया कि दौसा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर आरोपित रिंकू उर्फ रण्डवा
(28) पुत्र पप्पूराम निवासी हरसौरा अलवर, शहजाद खान उर्फ साजिद (28) पुत्र सलीम खान निवासी उन्नाव उत्तर प्रदेश हाल संजय नगर-ई झोटवाड़ा, जयनारायण (32) पुत्र हरसहाय मीणा निवासी सदर दौसा व राकेश जोशी (45) पुत्र दुर्गाप्रसाद जोशी निवासी सदर दौसा को गिरफ्तार किया गया है। दौसा जेल में
रिंकू उर्फ रंडवा और शहजाद खान उर्फ साजिद दोनों ही पोक्सो के मामले में बंद है। जानकारी के अनुसार सात दिन पहले श्यालावास दौसा स्थित सेंट्रल जेल में बंदी रिंकू उर्फ रण्डवा ने जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल कर सीएम भजनलाल शर्मा को मारने की धमकी दी थी। दो बार कॉल कर कहा गया था कि रात 12 बजे से पहले मार दूंगा। पुलिस जांच में सामने आया कि दौसा जेल में बंद रिंकू उर्फ रण्डवा को देने के लिए आरोपित जयनारायण ने अपने नाम पर सिमकार्ड डेढ हजार रुपये में खरीदा था। जिसे कंपाउडर राकेश जोशी ने डेढ़ हजार रुपये लेकर जेल में बंद रिंकू उर्फ रण्डवा को पहुंचाया।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow