वे सर-सर कहते रहे, इन्होंने कहा आपकी अंग्रेजी अच्छी है
![वे सर-सर कहते रहे, इन्होंने कहा आपकी अंग्रेजी अच्छी है](https://jannayaknews.in/uploads/images/202411/image_870x_67349beabc4af.jpg)
वे सर-सर कहते रहे, इन्होंने कहा आपकी अंग्रेजी अच्छी है
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्राबोवो सुबिअंतो ने सोमवार को अमेरिका के नवनिवाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फोन कर बधाई दी. इंडोनेशियाई राष्ट्रपति ने ट्रंप से बातचीत का पूरा वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर दिया है. बातचीत के वीडियो को शेयर करते हुए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने लिखा है, "मुझे खुशी है कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सीधे फ़ेन कर बधाई दी. "ट्रंप से प्राबोवो कह रहे हैं, “मैं आपको बधाई देता हूँ. अगर संभव है तो मैं आपसे मिलकर बधाई देना चाहता हूँ."ट्रंप ने इस सवाल को टाल दिया। ट्रंप जवाब में कह रहे हैं, "बहुत धन्यवाद. आप इंडोनेशिया में शानदार काम
कर रहे हैं. आपकी अंग्रेज़ी बहुत अच्छी है." ट्रंप के मुंह से अपनी अंग्रेज़ी की तारीफ़ सुनने के बाद प्राबोओ ने कहा, "सर, मेरी पूरी ट्रेनिंग अमेरिकन है." इस पर ट्रंप कहते हैं- ग्रेट. ट्रंप बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं, "अमेरिका में शानदार चुनाव हुआ है." इस पर इंडोनेशियाई राष्ट्रपति ने चिंता जताते हुए कहा, "चुनाव के दौरान आपकी हत्या की कोशिश हुई. हमलोग इसे देख परेशान हो गए थे. लेकिन हमें बहुत खुशी हुई जब आप पूरी तरह से सुरक्षित रहे." इस
पर ट्रंप ने कहा- हाँ मैं सौभाग्यशाली था . " । ट्रंप ने प्राबोवो से पूछा, आप कैसे हैं? जवाब में प्राबोओ ने कहा, "मैं ठीक हूँ सर. मुझे जैरेड कशनर की मेहमाननवाज़ी करने का मौका मिला था. उम्मीद करता हूँ कि आगे भी उनसे संपर्क बना रहेगा.", जैरड कशनर ट्रंप के दामाद हैं यानी इवांका ट्रंप के पति हैं। प्राबोवो ने ट्रंप से बातचीत के दौरान पूछा, "सर, अगर संभव हो तो आपकी सुविधा
के
हिसाब से कॉल कर सकता हूँ?" इस पर ट्रंप ने कहा, "बिल्कुल आप कभी भी कॉल कर सकते हैं. यही मेरा नंबर है. जब भी आपका मन करे कॉल कीजिए. आपसे बातचीत करके बहुत अच्छा लगा. "। दो राष्ट्राध्यक्षों के बीच की निजी बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करना, यह अपने आप में थोड़ा अपवाद है।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
![like](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/wow.png)