श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, दो लोगों की हालत गंभीर

मार्च 18, 2025 - 18:08
 0  0
श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, दो लोगों की हालत गंभीर


श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, दो लोगों की हालत गंभीर
टायर फटने से बेकाबू रोडवेज बस ई-रिक्शा से टकराई, पिता-पुत्र समेत 3 लोगों की मौत
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पिता - पुत्र सहित 3 लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना सोमवार दोपहर नेशनल हाईवे - 911 पर 23ए मोड़ के पास हुई, जब एक रोडवेज बस का टायर फटने से वह अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रहे ई-रिक्शा से टकरा गई।
अनूपगढ़ थाना प्रभारी ईश्वर जांगिड़ के अनुसार हादसे में गांव 4 के, निवासी ई-रिक्शा चालक छिन्द्र सिंह (45), उनका बेटा जसप्रीत सिंह (18) और मनवीत सिंह ( 10 ) की मौत हो गई। हादसे में ई-रिक्शा में सवार पांच अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें अनूपगढ़ के राजकीय अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने छिन्द्र सिंह और जसप्रीत को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल मनवीत सिंह की रास्ते में ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में अंग्रेज सिंह ( 35 ) को गंभीर चोटें आईं, जिनके दोनों हाथ फ्रैंक्चर हो गए। उन्हें गंभीर हालत में सूरतगढ़ रेफर किया है। इसके अलावा जसपाल कौर (40) को सिर में चोट
आई। वहीं कृष्णा (16) जो 10वीं कक्षा का पेपर देकर लौट रही थी, का अनूपगढ़ के अस्पताल में इलाज जारी है। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार रोडवेज बस घड़साना से अनूपगढ़ की ओर जा रही थी। गांव 23ए मोड़ के पास अचानक बस का आगे वाला टायर फट गया, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा और बस सीधे ई-रिक्शा से टकरा गई। मृतक छिन्द्र सिंह के पिता किशन सिंह ने बताया उनका बेटा ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन-पोषण करता था, जबकि पोता जसप्रीत 12वीं कक्षा का छात्र था। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने रोडवेज बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। तीनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हादसा, दिल्ली पुलिस के एएसआई व उनकी पत्नी की मौत टायर बदलते समय पीछे से गाड़ी ने मारी टक्कर अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दिल्ली पुलिस के एएसआई कालूराम मीणा ( 55 ) और उनकी पत्नी धापू देवी (50) की मौत हो गई। दुर्घटना सोमवार सुबह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर रैणी थाना क्षेत्र के चैनल नं-135 के पास हुई, जब टायर बदलते समय उनकी स्कॉर्पियो को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी।
रैणी थाने के एएसआई मनोज कुमार के अनुसार रामनगर, कोटखावदा (जयपुर) निवासी कालूराम मीणा अपनी पत्नी के साथ जयपुर से दिल्ली जा रहे थे। रास्ते में उनकी स्कॉर्पियो का टायर पंक्चर हो गया, जिसके चलते उन्होंने गाड़ी को हाईवे के किनारे खड़ा कर टायर बदलना शुरू किया। इस दौरान उनकी पत्नी कार के अंदर बैठी थी। तभी तेज रफ्तार हैरियर कार ने
पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि एएसआई कालूराम मीणा की मौके पर मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस मौके पर पहुंची, घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने एएसआई को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनकी पत्नी को अलवर के सरकारी अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को रैणी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया और हादसे की जांच शुरू कर दी है।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow