अफसर उप्र से कमा कर राजस्थान में निवेश कर रहे
अफसर उप्र से कमा कर राजस्थान में निवेश कर रहे
जननायक संवाददाता
कोटा। यूपी में कई अफ्सर लूट में लगे हैं। कमिश्नर दूसरे प्रदेश से इसलिए लाए गए हैं कि उत्तर प्रदेश को लूट कर वापस चले जाएं। राजस्थान के भी कई अधिकारी हैं। सुनने में आ रहा है, यूपी से कमा कर राजस्थान में इन्वेस्ट कर रहे हैं। सोचिए, यूपी का पैसा राजस्थान में इन्वेस्ट हो रहा है। '
यह बात यूपी के पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने
गुरुवार को जयपुर में कही। वह प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा के दोस्त यशार्थ गोयल की शादी में शामिल होने यहां आए थे। अखिलेश ने कहा- हम ऐसे अफसरों की लिस्ट भी बनाएंगे और आपसे भी मदद मांगेंगे कि ऐसे अधिकारियों के बारे में जानते होंगे। हमारी मदद जरूर करना । अमेरिका में उद्योगपति गौतम अडाणी पर अरबों रुपए की धोखाधड़ी के आरोप को लेकर अखिलेश ने कहा- यह लंबी लड़ाई है, चलती रहेगी।
अखिलेश ने कहा- भाजपा ने लोकतंत्र को सबसे निचले स्तर पर पहुंचा दिया है। उसको पता था कि उपचुनाव में यूपी की सभी सीटें हार रहे हैं। 9 की 9 सीट हार रहे हैं। गिनती में ये सभी सीटें हार जाते । इसलिए पूरी सरकार वोट लूटने में लगी हुई थी। डीएम, एसपी, कमिश्नर सब इसमें लगे थे। महिलाओं को पिस्टल दिखाकर रोकने वाला इंस्पेक्टर रिश्वत ले चुका था। यूपी पुलिस के कुछ अधिकारी राजस्थान पकड़े गए थे।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?