शादी में शामिल होने जयपुर पहुंचे राहुल
![शादी में शामिल होने जयपुर पहुंचे राहुल](https://jannayaknews.in/uploads/images/202411/image_870x_67403d46e8b39.jpg)
शादी में शामिल होने जयपुर पहुंचे राहुल
जयपुर। राहुल गांधी गुरुवार को शादी समारोह में शामिल होने जयपुर पहुंचे। इसके अलावा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव भी जयपुर पहुंची। राहुल गांधी शाम साढ़े 4 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। उन्हें रिसीव करने पूर्व सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस
अध्यक्ष चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित विधायक और अन्य कांग्रेस नेता पहुंचे। एयरपोर्ट पर गहलोत ने सूत की माला पहनाकर राहुल का स्वागत किया, जबकि गोविंद सिंह डोटासरा और टीकाराम जूली ने राहुल को गुलदस्ता भेंट किया
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
![like](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/wow.png)