'कांग्रेस पार्टी दलित विरोधी', लूट, झूठ और तुष्टिकरण को दिया सदैव बढ़ावा : भजनलाल
!['कांग्रेस पार्टी दलित विरोधी', लूट, झूठ और तुष्टिकरण को दिया सदैव बढ़ावा : भजनलाल](https://jannayaknews.in/uploads/images/202411/image_870x_6731a765cc746.jpg)
'कांग्रेस पार्टी दलित विरोधी', लूट, झूठ और तुष्टिकरण को दिया सदैव बढ़ावा : भजनलाल
जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दौसा तथा रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार-प्रसार किया। दौसा में भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा के समर्थन
बरकत स्टैच्यू से गांधी तिराहे तक शानदार व बेमिसाल रोड शो किया, वहीं रामगढ़ विधानसभा के बदौडा मेव क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी सुखवंत सिंह के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया। सीएम भजनलाल ने कहा रामगढ़ विधानसभा का नाम भी अगर कोई दिन में 5-10 बार लेगा तो वो तर जाएगा। भाजपा ने ईआरसीपी में अलवर का नाम जोड़ दिया, जल्द अलवर की धरती भी सोना उगलेगी। भाजपा ने जनता से जो वादे किए उनको पूरा करने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। भाजपा सरकार ने किसानों को सम्मान निधि बढ़ाकर दी, किसानों के लिए ईआरसीपी व यमुना जल समझौता किया। वर्ष 2027 तक
बिजली के क्षेत्र में राजस्थान को आत्म निर्भर बनाया जाएगा व किसानों को दिन में बिजली देने का काम भी किया जाएगा। इनता ही नहीं, भाजपा सरकार ने रोजगार के क्षेत्र में, बिजली के क्षेत्र में और पानी के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य करने का काम किया।
मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सोच हमेशा दलित विरोधी रही है। कांग्रेस ने बाबा साहब को भारत रत्न से वंचित किया, जबकि
भाजपा सरकार ने भारत रत्न देने के साथ ही बाबा साहब के पंच तीर्थ विकसित किए। पूर्ववर्ती कांग्रेस के कार्यकाल में रामगढ़ अलवर सहित प्रदेश में दलितों के साथ अत्याचार किए गए। दलित युवकों की हत्या कर दी और आरोपियों को बचाने का प्रयास कांग्रेस सरकार ने किया, वहीं अलवर में साइबर क्राइम, दलित महिला के साथ रेप व गो तस्करी जैसी घटनाओं को कांग्रेस ने बढ़ावा दिया। कांग्रेस ने
झूठ, लूट और तुष्टिकरण को बढ़ावा दिया। जबकि प्रधानमंत्री मोदी जाति या धर्म नहीं देखते, सबका साथ और सबका विकास की नीति पर कार्य करते हुए योजनाएं बना रहे है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा प्रदेश की सातों विधानसभा सीटों पर जनता के उत्साह व अपार स्नेह को देखने से यह स्पष्ट हो गया है। सभी सीटों पर भाजपा प्रत्याशी भारी बहुमत के साथ जीत प्राप्त कर रहे है। राठौड़ ने रामगढ़ की जनता से कहा मतदाताओं को किसी पार्टी की छाप या ठप्पा नहीं लगने देना चाहिए । अगर किसी भी वर्ग या समुदाय के मतदाता पर राजनीतिक पार्टी की छाप लग जाती है तो वो पार्टी उस समुदाय की चिंता नहीं करेगा, वहीं दूसरी राजनीतिक पार्टी भी आपकी छाप की वजह से चिंता नहीं करेगी। कांग्रेस ने समुदाय विशेष का कभी भला नहीं किया जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने हर वर्ग, हर समुदाय के लोगों के लिए कार्य किया ।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
![like](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/wow.png)