गुजरात में 1800 करोड़ की ड्रग्स बरामदगी का संक्षिप्त सारांश

अप्रैल 15, 2025 - 17:47
 0  2
गुजरात में 1800 करोड़ की ड्रग्स बरामदगी का संक्षिप्त सारांश

गुजरात में 1800 करोड़ की ड्रग्स बरामदगी का संक्षिप्त सारांश:

गुजरात एटीएस और भारतीय कोस्ट गार्ड की संयुक्त कार्रवाई में पोरबंदर से 190 किमी दूर समुद्र में 300 किलो मेथमफेटामाइन (मूल्य: ₹1800 करोड़) जब्त की गई। पाकिस्तान से आई फिशिंग बोट में यह ड्रग्स लाया गया था और इसे तमिलनाडु भेजने की योजना थी।

सूचना मिलने पर कोस्ट गार्ड का जहाज संदिग्ध नाव की ओर रवाना हुआ। नाव ने पीछा होते देख ड्रग्स को समुद्र में फेंक दिया, लेकिन आईसीजी ने सतर्कता से 311 पैकेट में 311 किलो ड्रग्स बरामद कर लिए।

मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया और गुजरात एटीएस व कोस्ट गार्ड की सराहना की। वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोषी ने आरोप लगाया कि गुजरात ड्रग्स का गढ़ बनता जा रहा है और मास्टरमाइंड अब भी पकड़े नहीं जाते।

गुजरात एटीएस ने 2018 से अब तक समुद्री मार्ग से लाए गए ड्रग्स के 10,000 करोड़ रुपये मूल्य के 5400 किलो नशीले पदार्थ बरामद किए हैं, जिनमें 77 पाकिस्तानी, 34 ईरानी और 2 नाइजीरियन नागरिक पकड़े गए हैं।


गुजरात में नशे की बड़ी खेप बरामद : पोरबंदर से 190 किमी दूर समुद्र में ड्रग्स फेंककर भागे तस्कर, समुद्र के रास्ते तमिलनाडु भेजने की थी तैयारी
पोरबंदर के पास समुद्र से 1800 करोड़ की 300 किलो ड्रग्स जब्त

Gujarat: गुजरात ATS और तटरक्षक बल को मिली बड़ी कामयाबी, तस्करों से 300 kg  ड्रग्स की जब्त; कीमत ₹1,800 करोड़ |                         </div>
                                        <div class=

टैग:

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow