नन्हें बच्चों ने साकार कर दी राम की लीला

नन्हें बच्चों ने साकार कर दी राम की लीला
बूंदी। नन्हें नन्हे राम, सीता लक्ष्मण और हनुमान की वेशभूषा में
सजे बच्चे। मासूम सी आवाज में आते उनके संवाद और सामने उनको देखते लोग। कुछ ऐसा ही नजारा था,
बूंदी के एकलव्य पब्लिक स्कूल में और मौका था दीपावली उत्सव का।
प्रस्तुत की। बच्चों की प्रस्तुतियों को
देख कर उनके अभिभावकों की आंखे कई बार नम हो जाती और कई बार वे ठहाके लगाने लगते। अपने ही
बून्दी स्थित एकलव्य पब्लिक स्कूल में रामलीला मंचन करते छात्र।
बच्चों की प्रतिभा एकलव्य पब्लिक को देख कर भी जाते। बच्चों को
पड़ स्कूल बूंदी में मनाया संस्कारों से दीपावली उत्सव जोड़ने के लिए
अपने
स्कूल की निदेशक श्रीमती सोनिया और अयोध्या
शर्मा ने यह उत्सव के बाद वहां सामूहिक हनुमान इसके तहत ही स्कूल में सभी तरह
आयोजित किया चालीसा का पाठ भी किया गया । इस के उत्सवों का आयोजन किया जाता है। इससे बच्चो को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। बच्चों के माता पिता और अतिथियों ने भी आयोजन को सराहा।
था। इा
भी था और उसकी लंका नगरी थी। राम का वनवास भी थी। इस आयोजन
शर्मा ने कहा कि बच्चों को घर के साथ साथ स्कूल में भी संस्कार देने का काम किया जाना चाहिए। एकलव्य इसीके प्रयास करता है ।अयोध्या
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?






