प्रधानमंत्री मोदी के हरियाणा दौरे
स्थान: हिसार और यमुनानगर, हरियाणा
मुख्य बिंदु:
-
कांग्रेस पर हमला:
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की विरासत को मिटाने का आरोप लगाया।
-
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अंबेडकर को दो बार चुनाव में हराया, अपमानित किया और उन्हें व्यवस्था से बाहर रखने के षड्यंत्र किए।
-
वक्फ कानून का ज़िक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने वोटबैंक की राजनीति के लिए समाज को अशिक्षित और गरीब बनाए रखा।
-
वक्फ कानून और सामाजिक न्याय:
-
नए वक्फ कानून के तहत अब आदिवासियों की ज़मीन सुरक्षित रहेगी, वक्फ बोर्ड उसे नहीं छू पाएगा।
-
मोदी ने कहा, इससे मुस्लिम समाज के गरीब, पसमांदा, महिलाएं और बच्चे लाभान्वित होंगे — यही सच्चा सामाजिक न्याय है।
-
विकास कार्य और घोषणाएं:
-
हिसार एयरपोर्ट के नए टर्मिनल की आधारशिला रखी गई।
-
हिसार से अयोध्या तक सीधी उड़ान सेवा की शुरुआत की गई।
-
मोदी ने कहा, "कृष्ण की भूमि अब राम की नगरी से सीधी जुड़ गई है।"
-
धर्म के आधार पर आरक्षण का विरोध:
-
बिजली संकट और कांग्रेस पर आरोप:
-
मोदी ने कहा, 2014 से पहले देश ब्लैक आउट झेलता था और अगर कांग्रेस की सरकार होती तो यह हालात आज भी होते।
-
उन्होंने केंद्र सरकार की वन नेशन-वन ग्रिड, सोलर और न्यूक्लियर ऊर्जा पर काम का ज़िक्र किया।
-
कांग्रेस ने बाबा साहेब की विरासत मिटाने की कोशिश की : प्रधानमंत्री नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को हरियाणा के दौरे पर रहे। उन्होंने हिसार और यमुनानगर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने कहा हमें यह नहीं भूलना चाहिए कांग्रेस ने बाबा साहेब आंबेडकर के साथ कैसा व्यवहार किया। उन्हें बार- बार अपमानित किया व दो बार चुनाव में हराया। उन्हें व्यवस्था से बाहर रखने के लिए षड्यंत्र रचे गए। यहां तक की उनके जाने के बाद भी उनकी विरासत मिटाने की कोशिश की गई। प्रधानमंत्री ने कहा बाबा साहेब देश को समानता की राह दिखाई लेकिन कांग्रेस ने देशभर में वोट बैंक की राजनीति को बढ़ावा दिया। मोदी ने इस दौरान वक्फ कानून का जिक्र किया और उसे कांग्रेस की कुनीति का प्रमाण बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ कुछ कट्टरपंथियों को खुश करने के लिए बाकी समाज को बेहाल, अशिक्षित और गरीब रखा। उन्होंने कहा कि नए वक्फ कानून में ऐसी व्यवस्था की गई कि आदिवासी की जमीन को हिन्दुस्तान के किसी भी कोने में वक्फ बोर्ड हाथ भी नहीं लगा पाएगा। उन्होंने कहा नए प्रावधानों में वक्फ की पवित्र भावना का सम्मान होगा। मुस्लिम समाज के गरीब और पसमांदा परिवारों, महिलाओं, विद्वान और बच्चों को उनका हक मिलेगा । यही सही मायने में सामाजिक न्याय है। प्रधानमंत्री ने हिसार में एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग की आधारशिला रखी और अयोध्या के लिए सीधी उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि आज यह गर्व का विषय है कि भाजपा विकसित हरियाणा, विकसित भारत को लेकर पूरी गंभीरता से काम कर रही है। हिसार से अयोध्या के लिए सीधी विमान उड़ान सेवा की शुरुआत पर प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे कृष्ण की पावन भूमि आज प्रभु राम की नगरी से सीधी जुड़ गई है। उन्होंने एक बार फिर अपना 'हवाई चप्पल पहनने वाला हवाई जहाज में उड़ेगा' के अपने वादे को दोहराया। मोदी ने कर्नाटक में मुसलमान को आरक्षण दिए जाने का मुद्दा भी उठाया और कहा कि यह डॉ. साहेब की उस सोच के विरुद्ध है जिनमें उन्होंने कहा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने यमुनानगर से केंद्र की पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए कहा 2014 से पहले पूरे देश में ब्लैक आउट होते थे। उन्होंने कहा कि सत्ता परिवर्तन नहीं होता तो देश को आज भी ब्लैक आउट का सामना करना पड़ता। हमारी सरकार बिजली की उपलब्धता बढ़ाने के लिए चौतरफा काम कर रही है। चाहे वन नेशन-वन ग्रिड हो, नए कोल पावर प्लांट हों, सोलर एनर्जी हो, न्यूक्लियर सेक्टर का विस्तार हो, हमारा प्रयास है देश में बिजली का उत्पादन बढ़े और राष्ट्र निर्माण में बिजली की कमी बाधा ना बने। उन्होंने कहा हमें कांग्रेस शासन के दिनों को नहीं भूलना चाहिए। 2014 से पहले जब कांग्रेस की सरकार थी तो हमने वो दिन भी देखें है जब पूरे देश में ब्लैक आउट होते थे, बिजली गुल हो जाती थी। अगर आज कांग्रेस की सरकार होती तो देश को आज भी ब्लैक आउट का सामना करना पड़ता । न कारखाने चल पाते, न रेल चल पाती, न खेतों में पानी पहुंच पाता यानी कांग्रेस की सरकार रहती तो ऐसे ही संकट बने रहते।