ऋषभ-श्रेयस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी वेंकटेश तीसरे सबसे महंगे भारतीय, स्टार्क आधी हुई
![ऋषभ-श्रेयस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी वेंकटेश तीसरे सबसे महंगे भारतीय, स्टार्क आधी हुई](https://jannayaknews.in/uploads/images/202411/image_870x_67443bde9ee5c.jpg)
ऋषभ-श्रेयस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी
वेंकटेश तीसरे सबसे महंगे भारतीय, स्टार्क आधी हुई
सऊदी अरब के जेद्दाह में चल रहे मेगा ऑक्शन में 2 इंडियन क्रिकेटर्स आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े खिलाड़ी बन गए हैं। पहले नंबर पर हैं ऋषभ पंत जो अब तक के सबसे महंगे क्रिकेटर हैं। दिल्ली कैपिटल के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा। दूसरे नंबर पर हैं पिछले सीजन में कोलकाता को चैंपियन बनाने
वाले कप्तान और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर । श्रेयस को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा।
चौंकाने वाली डील रही वेंकटेश अय्यर की, जिनके लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स के बीच 23.50 करोड़ तक बोली लगी। कोलकाता ने
DREA
वेंकटेश को 23.75 करोड़ में खरीदा। वेंकटेशन ने पिछले आईपीएल फाइनल में हैदराबाद के खिलाफ फिफ्टी लगाई थी।
मिचेल स्टार्क को 11.75 करोड़ में दिल्ली ने खरीदा। पिछले सीजन 24.75 करोड़ में कोलकाता ने खरीदा था। इस बार कीमत करीब आधी हुई ।
DREW
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर और इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो नहीं बिके।
विकेटकीपर बैटर ईशान किशन को हैदराबाद ने 11.25 करोड़ रुपए में खरीदा है। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था। पिछले सीजन में 14 मैचों में 320 रन बनाए थे, जिसमें एक अर्धशतक शामिल था।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
![like](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/wow.png)