रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की ओर से अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर चादर पेश

जनवरी 6, 2025 - 17:05
 0  1
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की ओर से अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर चादर पेश


रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की ओर से अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर चादर पेश
अजमेर। ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स के मौके पर रविवार को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से अजमेर शरीफ की दरगाह पर विशेष चादर पेश की गई। दरगाह कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष मुनव्वर खान ने मजार शरीफ पर चादर पेश की और देश में अमन-चैन, खुशहाली और आपसी भाईचारे की दुआ मांगी। मुनव्वर खान ने चादर पेश करने के बाद दरगाह के बुलंद दरवाजे से राजनाथ सिंह का संदेश भी पढ़ा ।
राजनाथ सिंह ने अपने संदेश में कहा कि महान सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती जी के 813वें उर्स का आयोजन एक ऐतिहासिक और श्रद्धापूर्ण अवसर है, जिसमें देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु अजमेर शरीफ में
शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि ख्वाजा साहब का जीवन और उनका शिक्षण हम सभी को आपसी भेदभाव भूलकर एक-दूसरे के साथ सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण जीवन जीने की प्रेरणा देता है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संदेश में यह भी उल्लेख किया ख्वाजा साहब की दरगाह पर सभी
धर्मों व संप्रदायों के लोग श्रद्धा भाव से आते हैं, जो भारत की सांस्कृतिक विविधता और धार्मिक सहिष्णुता को प्रदर्शित करता है । उर्स के इस पवित्र अवसर पर उन्होंने सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी और ख्वाजा साहब के आशीर्वाद से देश में शांति और समृद्धि की कामना की।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow