राकांपा एपी की बैठक में अजित पवार चुने गए विधायक दल के नेता, अनिल बने चीफ व्हिप मुंबई

नवंबर 25, 2024 - 14:29
 0  3
राकांपा एपी की बैठक में अजित पवार चुने गए विधायक दल के नेता, अनिल बने चीफ व्हिप मुंबई


राकांपा एपी की बैठक में अजित पवार चुने गए विधायक दल के नेता, अनिल बने चीफ व्हिप
मुंबई | राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा एपी) नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में निवर्तमान उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को सर्वसहमति से विधायक दल का नेता चुना गया। इसी बैठक में अनिल पाटिल को चीफ व्हिप भी चुना गया। महाराष्ट्र चुनाव में एनडीए गठबंधन ने कुल 288 सीटों में से 231 सीटें जीतीं हैं, इनमें एनडीए के सहयोगी दल राकांपा ने 41 सीटें जीती हैं।
मंत्री छगन भुजबल ने बताया कि रविवार को प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे की अध्यक्षता में अजीत के शासकीय आवास देवगिरी बंगले में राकांपा एपी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में अजीत पवार को विधायक दल का नेता और

Maharashtra Politics: NCP fractions meeting today Ajit Pawar and Sharad  Pawar issues whip to MLAs- Maharashtra: एनसीपी में पावर की जंग, शरद पवार और अजित  पवार का शक्ति प्रदर्शन आज, दोनों ने
अनिल पाटिल को चीफ व्हिप सर्व सहमति से चुना है। जबकि शिंदे समूह के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने बताया सरकार बनाने के लिए सहयोगी दलों के नेताओं से चर्चा करने के लिए सीएम एकनाथ शिंदे को अधिकृत किया है। केसरकर ने बताया नई सरकार को 25 नवंबर तक शपथ दिलानी है क्योंकि निवर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow