सड़क पर निर्माण सामग्री, टापरियां

सड़क पर निर्माण सामग्री, टापरियां
एक और जहां दीपावली की रौनक छाई हुई है बाजारों में दुकानों के बाहर भीड़ ही भीड़ नजर आती है सड़क पर वाहनों का रेला लगा रहता है ऐसे में कुछ स्थान ऐसे भी हैं जो व्यस्त हैं लेकिन वहां की सड़कों पर भवन निर्माण करने वालों ने सामग्री डलवा रखी है वह कच्ची टपरिया तक बनवा ली हैं। यहां शॉपिंग सेंटर में घोड़े वाला बाबा सर्किल के पास ही एक भूखंड पर निर्माण कार्य चल रहा है निर्माण करवाने वाले ने सड़क पर ही सरिया और बजरी गिट्टी सहित निर्माण सामग्री तो डलवा ही दी है श्रमिकों के रहने के लिए टॉपर तक का निर्माण करवा लिया है ऐसे ही गुमानपुरा फ्लाईओवर के नीचे भी अवैध टपुरिया का निर्माण होने लगा है साथ ही शहर में कई स्थानों पर बजरी के ढेर सड़क किनारे लगे हुए हैं जिन भूखंडों पर सड़क किनारे निर्माण चल रहा है उन्होंने निर्माण सामग्री सड़क पर डलवा रखी है जिस कारण इस त्योहारी सीजन में आने जाने वाले वाहन चालकों व आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस और कोटा विकास प्राधिकरण या नगर निगम प्रशासन कभी कोई ध्यान नहीं है परेशान होती है तो आम जनता
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?






