समरावता घटना की न्यायिक जांच से क्यों डर रही है सरकार ? नरेश से सुर मिला रही कांग्रेस

नवंबर 23, 2024 - 14:32
 0  2
समरावता घटना की न्यायिक जांच से क्यों डर रही है सरकार ? नरेश से सुर मिला रही कांग्रेस


समरावता घटना की न्यायिक जांच से क्यों डर रही है सरकार ?
नरेश से सुर मिला रही कांग्रेस

जयपुर। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने साबरमती फिल्म और नरेश
एसडीएम थप्पड़ कांड के बाद देवली उनियारा के समरावता गांव में पुलिस कार्रवाई को लेकर बीजेपी और सरकार पर सियासी पलटवार
किया है। जूली ने कहा- जिस प्रकार
से ये साबरमती रिपोर्ट लेकर आए हैं।
पहले प्रदेश की पक्की कर लें।
तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने तत्कालीन मुख्यमंत्री
बयान नहीं है। नरेश ने थप्पड़ मारा, क्यों मारा उस पर कार्रवाई होनी चाहिए । जिम्मेदारी सरकार की है । एसडीएम की क्या गलती थी, उसकी जांच करना भी सरकार की जिम्मेदारी है। इसके बाद में पुलिस जाकर गांव वालों को पीटती है। उसमें भी सरकार की जिम्मेदारी है। उस पूरे दिन का प्रकरण है। उस पर
नरेंद्र मोदी से कहा था। आपने राज सरकार की जिम्मेदारी बनती है। इस धर्म का पालन नहीं किया। घटना में किन लोगों की मिलीभगत है। कौन मिले हुए हैं। उसमें सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं आ रहा
समरावता घटना में किन की मिलीभगत, सरकार जवाब दे
जूली ने कहा- समरावता की घटना पर सरकार की तरफ से कोई
है।
जूली ने कहा- जो निर्दोष लोग हैं। ग्रामीण हैं उनके घरों में जाकर उनकी बाइक और गाड़ियां जला दीं। पुलिस
ने लाठी चार्ज किया, महिला बुजुर्गों बच्चों को मारा गया, उस पर सरकार की तरफ से कोई बयान नहीं आ रहा है। पहले न्यायिक जांच की मांग हो रही थी, अब संभागीय आयुक्त से जांच की बात आ रही है।
सरकार न्यायिक जांच क्यों नहीं कराना चाह रही है, सरकार क्यों डर रही है? जूली ने कहा- चलते चुनाव में घटना हो जाए, वहां कलेक्टर, एसपी पर क्या कर रहे थे, डिपार्टमेंट क्या कर रहा था, सरकार क्या कर रही थी, उस पर कोई जवाब
भी
नहीं है। सरकार बताए, इन्होंने क्या किया और आज तक कार्रवाई क्यों नहीं की ।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow