3 दिन छाएगा घना कोहरा
![3 दिन छाएगा घना कोहरा](https://jannayaknews.in/uploads/images/202411/image_870x_67372a7a540b3.jpg)
3 दिन छाएगा घना कोहरा
जयपुर। प्रदेश में धीरे-धीरे सर्दी रंगत पकड़ने लगी है। फलौदी को छोड़कर बाकी शहरों का रात का पारा 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। प्रदेश के 8 शहरों का रात का पारा 15 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। 9.2 डिग्री के साथ माउंट आबू की रात सबसे सर्द रही। पश्चिम राजस्थान के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू में आगामी तीन दिन घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। गुरुवार को भी बीकानेर,
श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाया । घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम रही। इसके चलते वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू जिलों के कुछ भागों में आगामी तीन दिन घना और अति घना कोहरा छाए रहने की संभावना
है ।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
![like](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/wow.png)