स्वास्थ्य के क्षेत्र में 25 हजार करोड़ के एमओयू हुए
![स्वास्थ्य के क्षेत्र में 25 हजार करोड़ के एमओयू हुए](https://jannayaknews.in/uploads/images/202411/image_870x_67372a116bfb1.jpg)
स्वास्थ्य के क्षेत्र में 25 हजार करोड़ के एमओयू हुए
राजस्थान में निवेशकों को लाने के लिए शुरू किए राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट के तहत गुरुवार को हेल्थ सेक्टर से जुड़ी फर्मों और कंपनियों संग प्री समिट का आयोजन किया गया। जयपुर में एक होटल में आयोजित इस प्री- समिट में 25 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत के निवेशों से संबंध एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा- हमें अब तक हेल्थ सेक्टर में 57 हजार करोड़ रुपए के 300 से ज्यादा निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके है। वहीं मुख्यमंत्री ने एक बार फिर छोटे शहरों में छोटे निवेश पर जोर दिया।
'इन्वेस्ट इन हेल्थ, इनोवेट फॉर हॉलिस्टिक फ्यूचर' थीम पर हो रहे इस प्री-समिट में प्रदेश के अलावा देश के दूसरे राज्यों से भी कई फर्मो
"
(फार्मा कंपनियों, बड़े हॉस्पिटल मेडिकल डिवाइस मैन्युफैक्चरर ) के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। हेल्थ मिनिस्ट गजेन्द्र सिंह खींवसर की अध्यक्षता में शुरू हुए इस समिट से पहले हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने यहां के इंवेस्टर्स को राजस्थान की भौगोलिक परिस्थिति के बारे में बताया और ये बताया कि राजस्थान निवेश के लिए कितना ज्यादा उपयुक्त स्टेट है।
इस मौके पर केन्द्रीय आयुष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा, प्रमुख चिकित्सा सचिव गायत्री राठौड़,
RISING RAJASTHAN
HEAL H
PRE-GUMIN
NOV 2024JPUR
प्रमुख आयुर्वेद सचिव भवानी सिंह देथा, चिकित्सा शिक्षा सचिव अम्बरीश कुमार समेत राजस्थान मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन लि. की एमडी नेहा गिरी, कार्यकारी निदेशक समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बुधवार गुरुवार को 16 हजार 176 करोड़ रुपए के एमओयू हुए। इसमें चिकित्सा शिक्षा सेक्टर से जुड़े एमओयू करीब 14 हजार करोड़ रुपए के है, जबकि आयुष 2 हजार 157 करोड़ रुपए के एमओयू साइन हुए है। इसमें नए हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज खोलने से संबंधित है।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
![like](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/wow.png)