अधिशासी अभियंता, सहायक लेखा अधिकारी एवं सहायक एक लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार
![अधिशासी अभियंता, सहायक लेखा अधिकारी एवं सहायक एक लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार](https://jannayaknews.in/uploads/images/202411/image_870x_6738774a31fb5.jpg)
अधिशासी अभियंता, सहायक लेखा अधिकारी एवं सहायक एक लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार
निर्माण कार्यों के बकाया बिलों को पास करने की एवज में मांगी थी रिश्वत
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की विशेष अनुसंधान टीम (एसआईयू) अलवर में कार्रवाई करते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अलवर के अधिशासी अभियंता जगन लाल मीणा, सहायक लेखाधिकारी सीताराम जाटव एवं कार्यालय अधिशासी अभियंता के सहायक जयनारायण शर्माको परिवादी से एक लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
एसीबी डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी जयपुर मुख्यालय की विशेष अनुसंधान टीम
र निरोधक भ्रष्टाचार 'सदैवब्यूरो,सजग राजस्थान
जयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप सारस्वत के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए अधिशासी अभियंता जगन लाल मीणा को 50 हजार एवं सहायक जयनारायण शर्मा को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। वहीं मामले में संलिप्तता के आधार पर सहायक लेखाधिकारी सीताराम जाटव को भी गिरफ्तार किया गया है। साथ ही प्रकरण में मांग सत्यापन के दौरान संदिग्ध बीसीएमओ पवन जैन, सहायक अभियंता अजय जोरवाल व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जिला दौसा के सहायक रामअवतार की भूमिका भी संदिग्ध पाई है, जिसके संबंध में अनुसंधान किया जायेगा ।
(एसआईयू) को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके द्वारा करवाये गये निर्माण कार्यों के बकाया बिलों को पास करने की एवज में अधिशासी अभियंता जगनलाल मीणा, सहायक लेखाधिकारी सीताराम जाटव, सहा. जय नारायण शर्मा की ओर से एक लाख 20 हजार की रिश्वत मांग की। एसआईयू इकाई
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
![like](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/wow.png)