आज से कोटा-दानापुर, अहमदाबाद-गोरखपुर और बड़ौदा-छपरा ट्रेन

अक्टूबर 30, 2024 - 12:01
 0  3
आज से कोटा-दानापुर, अहमदाबाद-गोरखपुर और बड़ौदा-छपरा ट्रेन


आज से कोटा-दानापुर, अहमदाबाद-गोरखपुर और बड़ौदा-छपरा ट्रेन
गोरखपुर-बांद्रा और टनकपुर- उधना भी चली
जननायक संवाददाता कोटा। दीपावली पर प्रतिक्षा सूची क्लीयर करने के उद्देश्य से रेलवे ने कोटा-दानापुर के बीच बुधवार से पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन दोनों ओर से एक-एक फेरा करेगी। इसी तरह अहमदाबाद-गोरखपुर और बड़ौदा-छपरा के बीच भी बुधवार से दिवाली स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। अहमदाबाद-गोरखपुर 5-5 और बड़ौदा -छपरा एक-एक फेरा करेगी। इसके अलावा मंगलवार से गोरखपुर-बांद्रा अनारक्षित स्पेशल
ट्रेन का संचालन भी किया जा रहा है। यह ट्रेन दोनों ओर से चार-चार फेरे करेगी। साथ ही टनकपुर-उधना (सूरत) भी मंगलवार से चलेगी।
बुधवार रात 21.25 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 20 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09806 दानापुर से गुरुवार रात 21.30 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 2225 बजे कोटा पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन बारां, सालपुरा, छाबड़ा गोर, रुठियाई, गुना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुरए पंड़ित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर तथा आरा स्टेशनों पर भी रुकेगी। इस ट्रेन में 11 वातानुकूलित ट्री टियर 2 सेकेंड एसी, एक एसएलआरडी तथा एक जनरेटर कार सहित कुल 15 कोच होंगे। अहमदाबाद-गोरखपुर
गाड़ी संख्या 09449 अहमदाबाद से हर बुधवार रात 10
बजे रवाना होकर शुक्रवार सुबह 4.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में गोरखपुर से गाड़ी संख्या 09450 हर शुक्रवार सुबह 7.30 बजे रवाना कोटा-दानापुर होकर अगले दिन दोपहर 1.30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। अहमदाबाद से गाड़ी सं 09805 कोटा से आते समय कोटा में इस ट्रेन का
WAP422820
आरपीएम
समय सुबह 8.30 बजे और गोरखपुर से तड़के 3 बजे रहेगा। रास्ते में यह ट्रेन गैरातपुर, आनंद, छायापुरी, गोदरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, सवाई माधोपुर, गंगापुर, बयाना, आगरा, टूंडला, कानपुर, लखनऊ, भद्ररौली, अयोध्या, मनकापुर तथा बस्ती स्टेशनों पर भी रुकेगी।
बड़ौदा-छपरा
गाड़ी संख्या 09125 बड़ौदा से बुधवार रात 12.25 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9 बजे छपरा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09026 छपरा से गुरुवार दोपहर 12
बजे रवाना होकर अगले दिन रात 9.30 बजे बड़ौदा पहुंचेगी। बड़ौदा से आते समय कोटा में इस ट्रेन का समय सुबह 8.30 और छपरा से दोपहर 12 रहेगा।
यह ट्रेन गोरा, दाद,
रतलाम, नागदा, सवाई माधोपुर, गंगापुर, बयाना, आगरा, टूंडला, कानपुर, लखनऊ, भद्ररौली, अयोध्या, मनकापुर, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया और सिवान स्टेशनों पर भी रुकेगी। टनकपुर-उधना (सूरत)
इसी तरह मंगलवार को गाड़ी संख्या 05021 टनकपुर से शाम
6.25 बजे रवाना होकर अगले दिन
शाम 6 बजे उधना पहुंचेगी। वापसी में उधना से गाड़ी संख्या 05022 बुधवार रात 8 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 7.30 बजे टनकपुर पहुंचेगी। टनकपुर से आते समय कोटा में इस ट्रेन का समय सुबह 7 बजे और उधना से सुबह 6.25 बजे रहेगा।
रास्ते में यह पीलीभीत, बरेली, बदांयू, काशगंज, मथुरा, भरतपुर, सवाई माधोपुर, रतलाम एवं बड़ोदरा स्टेशनों पर भी रुकेगी। गोरखपुर-बांद्रा
से हर मंगलवार शाम 7 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 5 बजे बांद्रा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05030 बांद्रा से हर गुरुवार सुबह 7.10 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 4.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। 18 कोच की यह ट्रेन पूरी तरह से अनारक्षित है। इसमें सभी कोच सामान्य श्रेणी के हैं।
रास्ते में यह खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेन्ट्रल, कन्नौज, फरूखाबाद, काशगंज, मथुरा, भरतपुर, कोटा, रतलाम, बड़ोदरा, सुरत, बलसाड, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों
गाड़ी संख्या 05029 गोरखपुर पर भी रुकेगी।
जोधपुर-भोपाल रद्द, सांगानेर तक चलेगी दयोदय
कोटा। जयपुर मंडल के बोबास - आसलपुर और जोबनेर - हिरनोदा रेलखण्ड के बीच स्वचालित ब्लॉक सिग्नलिंग कार्य के कारण जोधपुर- भोपाल (14813-14) 8 से 11 नवंबर को रद्द रहेगी। इसी तरह 9 और 18 नवंबर को जबलपुर-अजमेर दयोदय ट्रेन (12181- 82) सांगानेर तक चलेगी।
जोधपुर से यह ट्रेन 8 और 10 तथा भोपाल से 9 और 11 नवंबर को नहीं चलेगी। इसी तरह जबलपुर से 9 नवंबर को चलने वाली दयोदय सांगानेर तक ही चलेगी। इसी तरह वापसी में यह ट्रेन 10 नवंबर को सांगानेर से शाम 5.40 बजे रवाना होगी। इस दौरान यह ट्रेन सांगानेर से अजमेर के बीच आंशिक रुप से रद्द रहेगी।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow