अकलंक कॉलेज में टेबल्यू कॉन्टेस्ट का आयोजन
kota
![अकलंक कॉलेज में टेबल्यू कॉन्टेस्ट का आयोजन](https://jannayaknews.in/uploads/images/202411/image_870x_67404719f22a6.jpg)
अकलंक कॉलेज में टेबल्यू कॉन्टेस्ट का आयोजन
जननायक संवाददाता कोटा। अकलंक महाविद्यालय में टेबल्यू कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने भारत के 13 राज्यों की कला एवं संस्कृति को अपनी रचनात्मकता से लघु भारत की झांकी के रूप में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का उद्घाटन सहायक निदेश (कॉलेज शिक्षा) गीताराम अकलंक विद्यालय एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य विकास बज, प्राचार्य ललित कुमार शर्मा एवं बीएड कॉलेज प्राचार्या डॉ. आशा शर्मा ने किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित सभी राज्यों की कला, संस्कृति, इतिहास, वेशभूषा आदि का अवलोकन किया। कार्यक्रम में हरियाणा की खाप पंचायत और वहां का प्रसिद्ध दंगल विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में राजकीय कला महाविद्यालय के प्राचार्य रोशन भारती व कोटा विश्वविद्यालय एसोसिएट प्रोफेसर प्योर एण्ड अप्लाइड फिजिक्स नारायण लाल
हेड़ा रहे। कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि वर्धमान महावीर कुला विश्वविद्यालय प्रो. कैलाश सोडाणी ने प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पर केरल की टीन को 5100 रुपए, द्वितीय स्थान पर रही महाराष्ट्र टीम को 3100 रुपए व तृतीय स्थान पर रही राजस्थान टीम को 2100 रुपए नगद पुरस्कार से सम्मानित किया । साथ ही अन्य सभी प्रदर्शनियों को 1100-1100 रुपए सांत्वना पुरस्कार राशि भेंट की। इस दौरान कोटा विश्वविद्यालय के पूर्व
अधिष्ठाता विज्ञान संकाय प्रो. नवीन कुमार जैमन, अकलंक विद्यालय एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राकेश जैन, कोषाध्यक्ष कपिल जैन. प्राचार्य डॉ. ललित कुमार शर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. तनु राजपाल व प्रतियोगिता प्रभारी भूगोल विभागाध्यक्ष स्वाती नाहर ने सबी का आभार व्यक्त किया। अकलंक विद्यालय एसोसिएशन द्वारा विजेताओं को क्रमशः 5100 रु, 3100 रु एवं 2100 रु का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। समस्या समाधान शिविर आज कोटा। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर की अध्यक्षता में रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आमजन से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए वार्ड संख्या 52, नगर निगम दक्षिण (वीर सावरकर नगर, दिव्या बेकरी के पास) शुक्रवार सुबह 10 बजे से समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
![like](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/wow.png)