आतंकवाद निरोधी सम्मेलन-2024 केंद्र जल्द जारी करेगा राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक नीति और रणनीति
![आतंकवाद निरोधी सम्मेलन-2024 केंद्र जल्द जारी करेगा राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक नीति और रणनीति](https://jannayaknews.in/uploads/images/202411/image_870x_672dcbe75f005.jpg)
आतंकवाद निरोधी सम्मेलन-2024
केंद्र जल्द जारी करेगा राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक नीति और रणनीति : अमित शाह
नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को आतंकवाद निरोधी सम्मेलन -2024 में कहा कि केंद्र जल्द ही राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक नीति और रणनीति जारी करेगा। उन्होंने कहा कि कानून व व्यवस्था राज्य का विषय है लेकिन आतंकवाद कोई क्षेत्रीय सीमा नहीं जानता। गृह मंत्री ने कहा कि गृह मंत्रालय ने आतंकवाद, आतंकियों व आतंकवाद के पारिस्थितिकी तंत्र से लड़ने के लिए जो सक्रिय दृष्टिकोण बनाया है, हम उसमें अगला कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा, 'हम कुछ महीनों में एक राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी नीति व रणनीति लेकर आएंगे लेकिन जैसा मैंने कहा, पुलिस राज्य का विषय है और लड़ाई राज्य पुलिस को ही करनी होगी। सूचना देने से लेकर कार्रवाई करने तक केंद्रीय सभी एजेंसियां आपका साथ देंगी।' शाह ने कहा इतने बड़े
देश में कानून और व्यवस्था को केंद्र नहीं संभाल सकता। जहां तक आतंक से निपटने का सवाल है, राज्यों की अपनी सीमाएं हैं। राज्यों की भौगोलिक सीमाएं भी हैं, संवैधानिक सीमाएं भी हैं लेकिन आतंकवाद और आतंकियों की कोई सीमाएं नहीं हैं। वो अंतर राज्यीय व अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र भी करते हैं। उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ यदि हमें सटीक तरीके से रणनीति बनानी है तो एनआईए का उपयोग करके इस प्रकार के सम्मेलनों के माध्यम से आतंकवाद, नारकोटिक्स, हवाला और देश की सीमा, अर्थतंत्र और सुरक्षा को खतरे में डालने वाली गतिविधियों के खिलाफ लड़ने का मजबूत तंत्र बनाना होगा। आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के उनके
आह्वान को आज भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया ने स्वीकार किया है।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
![like](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/wow.png)