ईरान के सैन्य ठिकानों पर हमला कर सकता है इजराइल
ईरान ने अरब देशों से कहा- पलटवार करेंगे
बेरूत ।
अमेरिकी मीडिया हाउस ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से जानकारी दी कि ईरान ने हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह की मौत का बदला लेने के लिए 1 अक्टूबर को इजराइल पर 200 मिसाइलें दागी थीं। अमेरिका को शक है इसका बदला लेने के लिए इजराइल अब ईरान के सैन्य ठिकानों को निशाना बना सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका को नहीं लगता कि इजराइल पलटवार में ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों को निशाना बनाएगा। हालांकि, ईरान के एनर्जी इंफ्रास्ट्रकचर पर अटैक की आशंका भी जताई गई है।
वहीं ईरान ने अमेरिका व मिडिल ईस्ट के कुछ देशों को कहा है अगर इजराइल ने हमला किया तो वे जवाब जरूर देंगे। ईरान से तनातनी के बीच नेतन्याहू फिर से कैबिनेट की मीटिंग करेंगे। इसमें ये चर्चा की जाएगी कि ईरान के 1 अक्टूबर को किए गए हमले पर पलटवार कैसे करें। इससे पहले शुक्रवार को भी एक बैठक हुई
थी। हालांकि, उसमें कोई फैसला नहीं हो पाया था । इजराइली सेना ने द. लेबनान में अंडर ग्राउंड बंकर से एक हिजबुल्लाह फाइटर को पकड़ने का दावा किया है। इजराइली डिफेंस फोर्स के मुताबिक उसके पास हथियार भी थे। उसे पूछताछ के लिए इजराइल ले जाया गया है। हिजबुल्लाह फाइटर के सरेंडर करने का एक वीडियो भी जारी किया गया है, जिसमें वो सिर्फ अंडरवियर में दिखाई दे रहा है।
इजराइली हमले में लेबनान के 13 लोगों की मौत इजराइल ने शनिवार को लेबनान के 2 कस्बों पर
हमले किए। इनमें एक 'बारजा' बेरूत से 32 किलोमीटर दूर है, जहां ज्यादातर सुन्नी आबादी वाले लोग रहते हैं। इजराइल के हमले में यहां 4 लोग मारे गए । हिजबुल्लाह शियाओं का संगठन हैं इसके चलते लेबनान जंग में इजराइल ने अब तक शिया इलाकों को निशाना बनाया था। अमेरिकी मीडिया हाउस के मुताबिक सुन्नी कस्बे पर हमला पहली बार हुआ। वहीं, उत्तरी लेबनान के मायसरा में भी इजराइली हमले में 9 लोगों की मौत हुई है। इजराइल ने दावा किया है हिजबुल्लाह ने उन पर 300 प्रोजेक्टाइल मिसाइलें दागी हैं।