गुजरात के आणंद में बुलेट ट्रेन ट्रैक का पुल गिरा 2 मजदूरों की मौत, एक गंभीर घायल आणंद
![गुजरात के आणंद में बुलेट ट्रेन ट्रैक का पुल गिरा 2 मजदूरों की मौत, एक गंभीर घायल आणंद](https://jannayaknews.in/uploads/images/202411/image_870x_672b2688bfc84.jpg)
गुजरात के आणंद में बुलेट ट्रेन ट्रैक का पुल गिरा
2 मजदूरों की मौत, एक
गंभीर घायल आणंद |
गुजरात के आणंद में बुलेट ट्रेन के लिए बनाए जा रहे ट्रैक का निमाणज़धीन पुल गिर गया है। पुल के मलबे में कई लोगों के दबे होने की जानकारी मिली है। आणंद जिले के पुलिस
बुलेट ट्रेन के 12 पुलों का निर्माण पूरा कर लिया गया है।
.. निर्माण पूरा हो चुक
बताया कि वासद के पास बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट चल रहा था, जिसमें लोहे की जाली गिरने से तीन से चार मजदूरों के दबने की सूचना मिली थी। 2 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर को बचा लिया गया है। अभी एक मजदूर के फंसे होने की आशंका है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
मुंबई- अहमदाबाद बुलेट ट्रेन गलियारे के लिए गुजरात में कुल 20 नदी पुल में से 12 का निर्माण पूरा हो गया है। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉपोरेशन लिमिटेड ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गुजरात के नवसारी जिले में खरेरा नदी पर 120 मीटर लंबा पुल हाल ही में पूरा हुआ है। इसके साथ ही 12 पुल का
508 किलोमीटर लंबा ट्रैक मुंबई- अहमदाबाद बुलेट ट्रेन गलियारा कुल 508 किलोमीटर लंबा है। इस प्रोजेक्ट में गुजरात का 352 किलोमीटर और महाराष्ट्र का 156 किलोमीटर हिस्सा शामिल है। इसमें मुंबई, ठाणे, विरार, बोइसर, वापी, बिलिमोरा, अहमदाबाद, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, नडियाद और साबरमती जैसे कुल 12 स्टेशन बनाने की योजना है।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
![like](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/wow.png)