जनता और जबलपुर ट्रेन चलने की संभावना नहीं
![जनता और जबलपुर ट्रेन चलने की संभावना नहीं](https://jannayaknews.in/uploads/images/202411/image_870x_674042ea9bab6.jpg)
जनता और जबलपुर ट्रेन चलने की संभावना नहीं
कोटा। उम्मेद भवन पैलेस होटल में गुरुवार को हुई बैठक में कोटा रेल मंडल परिक्षेत्र के सांसदों ने रेलवे को अपनी कई मांगों से अवगत कराया तथा सुझाव भी दिए। कई सांसदों ने कोरोना काल से बंद मुंबई - फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस और कोटा-जबलपुर ट्रेन को दोबारा
चलाने की मांग की।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि शून्य आधारित समय सारणी के
कारण इन ट्रेनों को बंद किया गया है। जनता एक्सप्रेस पश्चिम रेलवे की ट्रेन थी। इसे चालू करने के लिए कोटा मंडल ने पश्चिम रेलवे को पत्र लिख दिया है। इसी तरह कोटा- जबलपुर भी पिट लाइन और रैक नहीं होने से नहीं चलेगी।
बैठक में सांसद दुष्यंत सिंह की मांग पर रेलवे ने कहा कि बांद्रा- अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस डीलक्स का भवानीमंडी पर ठहराव फिलहाल
संभव नहीं है। भवानीमंडी में गांधीधाम- कटरा ट्रेन ठहराव का प्रस्ताव भी अखिल भारतीय समय
WAP4
22820
आरपीएम
सारिणी को भेजा गया है। इसके अलावा श्रीगंगानगर- झालावाड़ ट्रेन ( 22997-98 ) को अकलेरा तक बढ़ाने के प्रस्ताव को रेलवे ने परिचालन की दृष्टि से उचित नहीं बताया। इसके अलावा रेलवे ने भागलपुर-अजमेर साप्ताहिक ट्रेन का छबड़ा गुगोर स्टेशन पर ठहराव से भी इनकार किया है। करौली- धौलपुर सांसद भजनलाल जाटव की मांग पर रेलवे अधिकारियों ने कहा कि सरमथुरा - धौलपुर तथा तातपुर- गंगापुरसिटी रेलवे परियोजना उत्तर मध्य रेलवे के अधीन है। हिंडौन सिटी रेलवे स्टेशन पर स्वीकृत 4 एस्केलेटर का प्रस्ताव भेज दिया गया है । श्रीमहावीरजी एवं हिंडौन सिटी के
हेमा
मध्य एलसी संख्या 200 पर प्रस्तावित पुल का काम भूमि अधिग्रहण होते ही शुरू हो जाएगा। अधिकारियों ने मथुरा की सांसद मालिनी को बताया कि बांद्रा- हरिद्वार देहरादून ट्रेन का ठहराव जाजमपट्टी पर करने का प्रस्ताव भेज दिया गया है। राजगढ़ के सांसद रोडमल नागर को रेलवे ने बताया कि रामगंजमंडी - भोपाल रेल परियोजना के तहत 114.50 किलोमीटर नयागांव, निशातपुरा से संत हिरदाराम नगर तक का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। नयागांव से खिलचीपुर श्यामपुर से झरखेड़ा और संत हिरदाराम नगर तक का काम इस वित्तीय वर्ष में पूर्ण कर लिया जाएगा।
इसके अलावा अधिकारियों ने बताया कि उज्जैन - आगर झालावाड़ नई रेल लाईन का सर्वे चल रहा है।
बड़ौदा-कोटा जनसाधारण ट्रेन की मांग
सुधीर गुप्ता ने गरोठ, शामगढ तथा सुवासरा आदि स्टेशनों पर कई अधिकारियों ने कई ट्रेनों के ठहराव ट्रेनों के ठहराव की मांग की। इस पर को फिलहाल उचित नहीं बताया है। सुधीर के कोटा-नागदा मेमू के नागदा में नागदा-बीना में क्रॉसिंग की मांग पर रेलवे ने बताया कि इसके लिए रतलाम मंडल को लिखा गया है। वड़ौदरा से कोटा तक जनसाधारण या इंटरसिटी की मांग पर रेलवे ने इस प्रस्ताव को पश्चिम रेलवे को भेजे जाने की बात कही। कोटा से उज्जैन के लिए शाम को ट्रेन चलाने की मांग पर रेलवे ने बताया कि रैक की उपलब्धता के आधार पर विचार किया जाएगा। इसी तरह कोटा- सिरसा ट्रेन को रतलाम तक विस्तार को पश्चिम रेलवे की स्वीकृति नहीं मिलने की
जानकारी दी।
रामगंजमण्डी - नीमच नई रेलवे लाइन के सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण हो चुका है। फिलहाल इस प्रोजेक्ट को रेलवे बोर्ड से मंजूरी नहीं मिली है। कोटा - चौमहला को उज्जैन तक बढ़ाने की मांग
उज्जैन के सांसद अनिल हुए रेलवे अधिकारियों ने बताया कि फिरोजिया की मांगों पर जवाब देते महितपुर स्टेशन पुनर्विकास का काम अमृत भारत योजना के फेज-2 में किया जाना प्रस्तावित है। इसके अलावा आलोट स्टेशन के पास 21 नं. रेलवे फाटक की जगह आरओबी का काम अब रेलवे द्वारा किया जाएगा। नागदा-रतलाम खंड में अनुरक्षण ब्लॉक के कारण कोटा- नागदा मेमू ट्रेन (0661615) का रतलाम तक विस्तार फिलहाल संभव नहीं है। वहीं कोटा चौमहला मेमू ट्रेन (06647-48) का उज्जैन तक विस्तार का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा हुआ है। इसी तरह लूनीरीछा स्टेशन पर बांद्रा- हरिद्वार देहरादून ट्रेन का यात्री भार कम होने से ठहराव फिर से संभव नहीं है।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
![like](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/wow.png)