'जय श्री राम' कहकर लौटी दोनों सेनाएं
!['जय श्री राम' कहकर लौटी दोनों सेनाएं](https://jannayaknews.in/uploads/images/202410/image_870x_671ca31e1aa76.jpg)
'जय श्री राम' कहकर लौटी दोनों सेनाएं
भारत और चीन के बीच हुए समझौते के बाद पूर्वी लद्दाख के दो टकराव बिंदुओं डेमचोक और डेप्सांग में डिसएंगेजमेंट की शुरुआत हो गई है। वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारतीय सैनिकों ने
चीनी जवानों के साथ खुशनुमा माहौल में चाय पर चर्चा की व फिर उनसे 'जय श्री राम' का उद्घोष कराया। इसके बाद दोनों देशों के सैनिकों ने संबंधित क्षेत्रों में अपने अपने हथियारों की वापसी शुरू कर दी है। भारतीय सेना - चीनी सेना 28- 29 अक्टूबर तक डिसइंगेजमेंट पूरा करके अपने-अपने गश्ती बिंदुओं तक पेट्रोलिंग शुरू कर देंगी।
चीन के साथ मई, 2020 में सीमा गतिरोध शुरू होने के बाद से दोनों देशों की सेनाओं के बीच डेप्सांग मैदान और डेमचोक क्षेत्र में तनाव बना हुआ है।
पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी, पैंगोंग झील, गोगरा व हॉट स्प्रिंग्स से सैनिकों की वापसी के बावजूद
अभी लद्दाख क्षेत्र के दोनों इलाकों में भारतीय और चीनी सेनाओं के हजारों सैनिक और उन्नत हथियार तैनात हैं। इसी पूर्वी लद्दाख के पश्चिम सेक्टर में आने वाले डेप्सांग व डेमचोक इलाके पर भारत और चीन के बीच हुई 19वें दौर की सैन्य वार्ता में चर्चा की थी।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
![like](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/wow.png)