जस्टिस संजीव खन्ना देश के 51वें चीफ जस्टिस बने, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ
![जस्टिस संजीव खन्ना देश के 51वें चीफ जस्टिस बने, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ](https://jannayaknews.in/uploads/images/202411/image_870x_673322e3b4901.jpg)
जस्टिस संजीव खन्ना देश के 51वें चीफ जस्टिस बने, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ
चीफ जस्टिस संजीव खन्ना का छह महीने का रहेगा कार्यकाल
नई दिल्ली। जस्टिस संजीव खन्ना ने आज देश के 51 वें चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने जस्टिस संजीव खन्ना को चीफ जस्टिस के रूप में शपथ दिलाई।
जस्टिस संजीव खन्ना को 2019 सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया था। उसके पहले वे दिल्ली हाई
कोर्ट के जज थे। जस्टिस संजीव खन्ना का चीफ जस्टिस के रूप में कार्यकाल 11 नवंबर से 13 मई,
2025 तक का होगा। जस्टिस खन्ना का कार्यकाल सिर्फ 6 माह का होगा। 14 मई, 1960 को जन्मे जस्टिस संजीव खन्ना ने 1983 में वकालत शुरू की थी। वर्ष 2005 में उन्हें दिल्ली हाई कोर्ट का एडिशनल जज नियुक्त किया गया था और 2006 में स्थायी जज नियुक्त किया गया था। जस्टिस संजीव खन्ना को 18
जनवरी 2019 में सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया था।
बता दें कि जस्टिस संजीव के चाचा जस्टिस हंसराज खन्ना भी सुप्रीम कोर्ट में जज थे। हालांकि, इंदिरा सरकार के इमरजेंसी का विरोध करने पर उन्हें सीनियर होने के बावजूद चीफ जस्टिस नहीं बनाया। उनकी जगह जस्टिस एमएच बेग को चीफ जस्टिस बना दिया। जस्टिस हंसराज ने इसका विरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट जज से इस्तीफा दे दिया था।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
![like](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/wow.png)