निकायों के परिसीमन का काम अगले महीने से जयपुर।
![निकायों के परिसीमन का काम अगले महीने से जयपुर।](https://jannayaknews.in/uploads/images/202411/image_870x_674199215377a.jpg)
निकायों के परिसीमन का काम अगले महीने से
जयपुर। प्रदेश में अगले महीने से क्रमोन्नत होकर नगर पालिका
से 158 नगरीय निकायों ( नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद) के परिसीमन का काम शुरू होगा। राज्य सरकार ने आज आदेश जारी करते हुए इन निकायों के परिसीमन का ड्राफ्ट तैयार करके सरकार को अगले साल आठ फरवरी तक
भिजवाने के आदेश दिए हैं। बड़ी
बात ये है कि इन निकायों में वाडो
का परिसीमन पुरानी जनगणना यानी
2011 के अनुसार ही किया जाएगा। स्वायत्त शासन निदेशालय से जारी आदेशों के मुताबिक प्रदेश में 49 नगरीय निकाय ऐसी है जिनका कार्यकाल इसी महीने पूरा हो रहा है । वहीं 100 से अधिक नगरीय निकाय ऐसी हैं जो नई बनी हैं और उनका कायकाल दिसंबर तक खत्म होने वाला है। ये नगरीय निकाय पंचायतों
बनाई गई हैं। सरकार के जारी आदेशों के मुताबिक जिला निर्वाचन अधिकारियों को एक दिसंबर से परिसीमन का काम शुरू करना होगा और उसका पहला ड्राफ्ट प्लान 30 दिसंबर तक बनाकर प्रकाशित करना
होगा।
एक वार्ड क्षेत्र में एक ही पुलिस थाना
सीमांकन के दौरान इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि कोई भी वाड एक से अधिक थाना क्षेत्र या पुलिस उपायुक्त क्षेत्राधिकार में नहीं आए। एक वाडज़ केवल एक ही पुलिस थाना क्षेत्र में आएगा। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र का भी ध्यान रखा जाएगा, ताकि कोई वार्ड की सीमा एक से अधिक विधानसभा क्षेत्र में न हो ।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
![like](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/wow.png)