पांच वर्षीय मासूम 250 फीट गहरे बोरवेल में गिरा

पांच वर्षीय मासूम 250 फीट गहरे बोरवेल में गिरा
खेत पर खेलते वक्त पैर फिसल जाने से हुआ हादसा कलक्टर और एसपी सहित राहत टीमें बचाव कार्य में जुटी
जननायक संवाददाता
डग | झालावाड़ जिले के डग थाना क्षेत्र के पाड़ला गांव में रविवार दोपहर एक 5 वर्षीय मासूम प्रहलाद 250 फीट गहरे बोरवेल के गहरे गढ़े में गिर गया। मासूम बोरवेल में 30 फीट गहराई में फंसा है। घटना का पता लगने पर परिजनों में चीख पुकार मंच गई। ग्रामीणों की सूचना पर डग से पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी व रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची और बच्चे को बोरवेल के गहरे गड्ढे से निकालने के प्रयास शुरू कर दिए। घटना की जानकारी मिलने पर जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़, एसपी ऋचा तोमर, एडीएम सत्यनारायण आमेठा सहित प्रशासनिक अधिकारी व बचाव दल मौके पर पहुंचे। सूचना पर विधायक कालूराम मेघवाल भी मौके पर पहुंचे। इन्होंने बचाव कार्य का जायजा लिया।
पाडला गांव के कालूलाल बागरी का 5 वर्षीय बच्चा प्रहलाद खेत में खेल रहा था। परिजन पास ही खेत में फसल कटाई का काम कर रहे थे। खेल के दौरान बच्चे का पैर
फिसल जाने से वह 250 फीट तीन-चार दिन पहले की
करीब बोरवेल के गड्ढे में गिर गया। बोरिंग के गड्ढे में गिरने के बाद बच्चा करीब 25 से 30 फीट की गहराई पर
फंसा हुआ है। उसके रोने की आवाज आ रही है। बचाव टीमों ने बोरवेल में कैमरा डालकर बच्चे का मूवमेंट को देखा जा रहा है।
बोरवेल में गिरे बच्चे के पिता कालूलाल बागरी एवं परिजन विलाप कर रहे है। वहीं ग्रामीण बच्चे के सकुशल बाहर निकल जाने की मन्नतें करते रहे। बचाव टीमें शाम 6.30 बजे तक जुटी रही। इसी बीच एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची तो बचाव कार्य में तेजी आई।
थी
बोरवेल की खुदाई
खेत में फसलों की सिंचाई के
लिए पानी नहीं होने के कारण कालूलाल बागरी ने तीन-चार दिन पहले बोरवेल की खुदवाई थी। जिसमें पानी नहीं निकलने के कारण बोरवेल के गड्ढे पर पत्थर रखकर बंद कर दिया था। रविवार को खेत पर गेहूं की फसल कटाई करते समय दोपहर में परिजनों ने साथ खाना खाया और फिर से फसल कटाई में जुट गए। इसी दौरान बोरवेल के समीप खेल रहा बच्चा बोरवेल के गड्ढे में जा गिरा ।
पीड़ित किसान कालूलाल बागरी के दो पुत्र है। इनमें छोटा पुत्र प्रहलाद बोरवेल में गिरा है।
गड्ढे में ऑक्सीजन सिलेंडर लगा
बोरवेल में फंसे बच्चे को बचाने के लिए प्रशासन व चिकित्सा विभाग की टीमों ने गड्ढे में ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर पाइप के जरिए ऑक्सीजन दी जा रही है। बच्चे को रेस्क्यू करने के लिए बोरवेल से 70-80 फीट की दूरी पर 3 एलएनटी व 3 जेसीबी मशीनों से खुदाई की जा रही है। साथ ही रस्सी डालकर भी बच्चों को निकालने के लिए प्रयास किए जा रहे है। जिले में बोरवेल में बच्चे के गिरने की पहली घटना है। साथ ही सीमित संसाधनों के चले बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए जिला कलक्टर अन्य जिलों की बचाव टीमों को बुलाया है।
बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। बोरवेल के आस-पास पथरीला क्षेत्र है। बच्चे की हर हलचल पर नजर बनाए हुए है। क्षेत्र का यह पहला मामला है। बच्चा 30 से 32 फीट की गहराई में फंसा हुआ है। एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में जुटी है।
- अजय सिंह राठौड़, जिला कलक्टर, झालावाड़
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?






