अब भी मेरा फोन टैप हो रहा, अब तो यह बंद होना चाहिए: किरोड़ी

फ़रवरी 24, 2025 - 16:27
 0  3
अब भी मेरा फोन टैप हो रहा, अब तो यह बंद होना चाहिए: किरोड़ी


अब भी मेरा फोन टैप हो रहा, अब तो यह बंद होना चाहिए: किरोड़ी
कहा कि पहले राज के जो अधिकारी थे, जब मैं आंदोलन करता था तो मेरी सीआईडी करते थे जयपुर/सांचौर, (कासं.)।
कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने रविवार को एक बार फिर दोहराया कि अब भी उनके फोन टैप हो रहे हैं। उनकी जासूसी की जा रही है। उन्होंने कहा कि अब भी कह रहा हूं कि मेरा फोन टैप हो रहा है, उसे सुधारो। मेरे पीछे सीआईडी लगी हुई है। रविवार को सांचौर में माहेश्वरी धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में किरोड़ी ने कहा कि मेरे को नोटिस मिला। मैंने कहा कि पहले राज के जो अधिकारी थे, जब मैं आंदोलन करता था तो मेरी सीआईडी करते थे। कहां जा रहा है, क्या कर रहा है, कौनसा आंदोलन करेगा। मेरा फोन टैप करते थे। किरोड़ी ने कहा कि मैंने यही कहा
था कि मेरे फोन टैप किए जा रहे हैं। मेरे पीछे सीआईडी लगाई जा रही है। पिछले राज के अधिकारी ज्यों के त्यों बैठे हैं। जो पहले मेरे फोन टैप करते थे, मेरा पीछा करते थे।
पुलिस आ जाती थी, कभी सीआईडी आ जाती थी। मैंने कभी उसकी परवाह नहीं की, लेकिन अब तो वह बंद होना चाहिए । किरोड़ी ने कहा कि मेरे से गलती हुई। मुझे पार्टी के उचित मंच पर बात करनी चाहिए थी, लेकिन कई बार मामला ऐसा उलझ जाता है, तो मैंने कहा था और मैं सही हूं। अब भी कह रहा हूं कि मेरा फोन टैप बराबर हो रहा है, उसे सुधारो । मेरे पीछे सीआईडी लगी हुई है। किरोड़ी ने कहा कि बीसलपुर में बजरी निकलती है। मैंने कहा कि सात- आठ करोड़ की रोज बजरी निकलती है। इतनी चोरी सरकार के खजाने की हो रही है। सरकारी खजाने पर ठेकेदार डाका डाल रहे हैं। 20 साल का ठेका दिया है। 20 साल में ठेकेदार 20 लाख 70 हजार करोड़ कमा कर बीसलपुर से ले जाएगा।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow