पाकिस्तान मेड 9 एमएम के 2 मिसफायर और 1 खोखा मिला संभल में पाकिस्तानी कारतूस
![पाकिस्तान मेड 9 एमएम के 2 मिसफायर और 1 खोखा मिला संभल में पाकिस्तानी कारतूस](https://jannayaknews.in/uploads/images/202412/image_870x_67501654efba0.jpg)
पाकिस्तान मेड 9 एमएम के 2 मिसफायर और 1 खोखा मिला
संभल में पाकिस्तानी कारतूस
दंगाईयों के पास विदेशी कारतूस होने से सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ी
संभल।
उत्तर प्रदेश के संभल हिंसा में मंगलवार को पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है। फोरेंसिक टीम को यहां के कोट गर्वी मोहल्ले में नालियों से 5 खोखा और 1 मिसफायर कारतूस मिले हैं। ये खोखे पाकिस्तान ऑर्डनेंस फैक्ट्री में बने हैं। इन कारतूस को पाकिस्तानी आर्मी इस्तेमाल करती है।
पुलिस ने बताया कि पाकिस्तान ऑर्डनेंस फैक्ट्री के 9 एमएम के 2 मिसफायर और 1 खोखा बरामद हुआ है। इसके अलावा 12 बोर के 2 खोखे और 32 बोर के 2 खोखे बरामद हुए। एक खोखा विनचेस्टर मेड का है।
19 नवंबर को हिंदू पक्ष ने चंदौसी कोर्ट में दावा किया था कि शाही जामा मस्जिद हरिहर मंदिर है। मामला कोर्ट में पहुंचा। अदालत के आदेश के बाद 24 नवंबर को मस्जिद के सर्वे के दौरान हजारों की भीड़ ने पुलिस पर पत्थरबाजी और फायरिंग कर दी। इस हिंसा में 4 लोगों की मौत हो
गई और 20 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए। पुलिस ने कहा- ये गंभीर माम
पुलिस ने दावा किया था कि उपद्रवियों ने करीब 41 राउंड फायरिंग की थी। टीम के साथ सीओ संभल अनुज चौधरी भी मौके पर मौजूद रहे। हिंसा के दौरान उनके पैर में गोली लगी थी।
संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि 24 नवंबर की सुबह सर्वे हुआ था। उसी दौरान हिंसा हुई थी। इसमें 4 लोगों की मौत
हुई थी। उसके बाद एसआईटी गठित की गई। फोरेंसिक टीम और नगरपालिका ने आज जब जांच की तो बहुत चौंकाने वाली चीज सामने आई।
संभल की जामा मस्जिद का कोटर के आदेश पर 19 नवंबर को पहला सर्वे हुआ था। हिंदू पक्ष ने दावा किया था कि जामा मस्जिद मुगल शासक बाबर के समय श्रीहरिहर मंदिर था। बाबर ने उसे तुड़वाकर मस्जिद में बदल दिया। 24 नवंबर की सुबह करीब साढ़े 7 बजे सर्वे टीम दोबारा मस्जिद पहुंची। सुबह 6 बजे से ही जामा मस्जिद पर पुलिस तैनात थी । इलाके में भारी फोर्स को देखते हुए मुस्लिम कम्युनिटी में हलचल शुरू हो गई। पूरे शहर में ये अफवाह फैलने लगी कि आज मस्जिद पर कुछ होने वाला है। वॉट्सएप मैसेज वायरल होने लगे । धीरे-धीरे शहर के दूसरे हिस्सों में रहने वाले लोग भी जामा मस्जिद के आसपास जुटने लगे।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
![like](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/wow.png)