पैसे दे दो, कोई भी डिग्री ले लो

अक्टूबर 18, 2024 - 11:39
 0  6
पैसे दे दो, कोई भी डिग्री ले लो
 
पैसे दे दो, कोई भी डिग्री ले लो
जयपुर में ई-मित्र पर मिली 20 यूनिवर्सिटी की 700 डिग्रियां - मार्कशीट पुलिस बोली- बिना परीक्षा के फर्जी तरीके से दिए जा रहे सर्टिफिकेट, 3 गिरफ्तार
जयपुर में 2 ई-मित्र से 20 यूनिवर्सिटी की 700 से ज्यादा मार्कशीट और डिग्रियां जब्त की गई हैं। पुलिस ने डिग्रियों के साथ 3 लोगों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार ये डिग्रियां बड़ी बड़ी यूनिवर्सिटी की हैं। ये डिग्रियां
बिना परीक्षा लिए और बिना क्लास अटेंड किए फर्जी तरीके से यूनिवर्सिटी की मिलीभगत से दलालों के जरिए दी जा रही थीं। इस केस की गंभीरता को देखते हुए एसीपी बस्सी के सुपरविजन में एक एसआईटी का भी गठन किया गया है। डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम ने बताया- कुछ ई-
मित्र संचालकों द्वारा कई यूनिवर्सिटी और शिक्षण संस्थानों की मार्कशीट, सर्टिफिकेट, डिग्री, माइग्रेशन सर्टिफिकेट बनाने और बेचने की जानकारी मिली थी। इस पर टीम बनाकर प्रताप नगर में 2 जगह दबिश दी गई। पुलिस टीम को मौके से डिग्रियां मिलने के साथ-साथ कई
फर्जी स्टाम्प भी मिले। इनमें बच्चों के नाम से किरायानामा भी बने हुए थे। चेक बुक, क्रेडिट और डेबिट कार्ड भी मिले
तेजस्वनी गौतम ने बताया-
बुधवार शाम 7 बजे पहली कार्रवाई
प्रताप नगर में सेक्टर 8 स्थित यूनि
एजुकेशन कंसल्टेंट में की गई। यहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विकास मिश्रा को गिरफ्तार किया। यहां से पुलिस को 18 यूनिवर्सिटी के दस्तावेज मिले।
आरोपी विकास ने बताया- उनका एक और ऑफिस है। जो सेक्टर-8 एसएसआईटी सेंटर मैन मार्केट प्रताप नगर में है। यहां से पुलिस ने सत्यनारायण और विकास
अग्रवाल
को गिरफ्तार किया। दोनों जगह तलाशी के दौरान भारी मात्रा में डिग्रियां, मार्कशीट, सर्टिफिकेट, किराया - नामा, चेक बुक, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड मिलने पर दो एफआईआर दर्ज की गई।
दलालों के माध्यम से दी जा रहीं डिग्रियां
डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम ने बताया- ई-मित्र की आड़ में बेरोजगार युवाओं को प्रलोभन देकर बिना परीक्षा लिए और बिना क्लास अटेंड किए फर्जी तरीके दलालों के माध्यम से डिग्रियां दी जा रही थीं। इसमें यूनिवर्सिटी प्रशासन की भी मिलीभगत है। डिग्री की एवज में मोटा पैसा लिया जा रहा था।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow