प्रियंका ने वायनाड से भरा नामांकन
![प्रियंका ने वायनाड से भरा नामांकन](https://jannayaknews.in/uploads/images/202410/image_870x_6719dec636320.jpg)
प्रियंका बोली- 35 साल पार्टी के लिए प्रचार किया, पहली बार अपने लिए मांग रही हूं समर्थन
प्रियंका ने वायनाड से भरा नामांकन
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को केरल की वायनाड सीट से लोकसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। उन्होंने अपनी मां व सांसद सोनिया गांधी, भाई और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, पति रावर्ट वाड्रा, पुत्र रेहान व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की उपस्थिति में नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले ये सभी नेता एक रोड शो में शामिल हुए।
रोड शो में लोगों को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "पिछले 35 सालों से मैं विभिन्न चुनावों में पार्टी के लिए और किसी न किसी उम्मीदवार के लिए प्रचार करती रही हूं। यह पहली बार है जब मैं अपने लिए समर्थन की मांग कर रही हूं।' उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का भी आभार जताया उन्होंने उन्हें वायनाड सीट से उम्मीदवार बनने का सौभाग्य दिया। प्रियंका 22 अक्टूबर की रात को ही सोनिया गांधी के साथ मैसूर पहुंची थीं, जहां एयरपोर्ट पर कर्नाटक
के
सीएम सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने उनका स्वागत किया था। इसके बाद वे दोनों सड़क के रास्ते से वायनाड (केरल) पहुंचीं। जहां आज उन्होंने नामांकन दाखिल किया। लंबे समय से राजनीति में सक्रिय प्रियंका गांधी वाड्रा पहली बार चुनावी राजनीति में भाग ले रही हैं। बता दें लोकसभा चुनाव 2024 में वायनाड से राहुल गांधी को दूसरी बार जीत मिली थी। इस बार राहुल को वायनाड के साथ-साथ उत्तरप्रदेश की रायबरेली सीट पर भी जीत मिली। उत्तर प्रदेश के महत्व देखते हुए राहुल ने वायनाड सीट छोड़ थी और तभी साफ कर दिया था उनके परिवार का ही
कोई सदस्य यहां से प्रतिनिधित्व करेगा। इसी के चलते वायनाड स पर अब उपचुनाव हो रहे हैं। वायनाड में 13 नवंबर को मतदान होना है और परिणाम 23 नवंबर को आएंगे। भाजपा ने यहां प्रियंका गांधी के खिलाफ नव्या हरिदास को टिकट दिया । नाव्या कोझिकोड नगर निगम में दो बार की पार्षद व म्युनिसिपल हाउस में भाजपा पार्षद दल की नेता हैं। वे भाजपा महिला मोर्चा की राज्य महासचिव भी हैं | नव्या हरिदास अपना नामांकन दाखिल कर चुकी हैं। वहीं सीपीआई के वरिष्ठ नेता सत्यन मोकेरी को यहां से लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट का उम्मीदवार घोषित किया गया है।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
![like](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/wow.png)